Home » सिंचाई की समस्या से क्षेत्रीय विधायक ने दिलाया छुटकारा, खुशी से खिल उठे किसानों के चेहरे

सिंचाई की समस्या से क्षेत्रीय विधायक ने दिलाया छुटकारा, खुशी से खिल उठे किसानों के चेहरे

by admin
The regional MLA got rid of the problem of irrigation, the faces of the farmers blossomed with happiness

आगरा जनपद के ब्लॉक पिनाहट, बाह, जैतपुर क्षेत्र में किसान फसलों की बुबाई के लिये नहर में पानी छोड़े जाने की मांग कर रहे थे। किसानों की समस्या को लेकर समर्थन में आगे आयीं क्षेत्रीय विधायक ने जल शक्तिमंत्री को पत्र लिखकर नहर को चालू करवाने की मांग की थी। नहर चालू होने के बाद अब किसानों की समस्या खत्म हो गई है। नहर चालू होने से अब किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर सकेंगे।

आपको बता दें कस्बा पिनाहट क्षेत्र से सटी चंबल नदी घाट से निकली राजा महेंद्र रिपुदमन सिंह चंबल डाल परियोजना से पिनाहट, बाह, जैतपुर इटावा तक की सैकड़ों किसानों की हजारों हेक्टेयर बीघा जमीन की सिंचाई होती है। बीते कई महीने से बंद पड़ी चंबल डाल नहर परियोजना के कारण किसानों की खेती की सिंचाई नहीं हो पा रही थी ।गेहूं, आलू ,सरसों, चना आदि की फसल बोने का कार्य चल रहा है। किसानों ने क्षेत्रीय विधायक से चंबल नहर चालू कराने की मांग उठाई थी।जिस पर किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए 3 दिन पूर्व विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह ने प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को नहर चालू कराने के लिए पत्र लिखा था और अपने कैंप कार्यालय भदावर हाउस पर नहर विभाग के सहायक अभियंता एवं जेई को बुलाकर नहर को जल्द चालू करवाने को निर्देशित किया था।

The regional MLA got rid of the problem of irrigation, the faces of the farmers blossomed with happiness

वहीं बुधवार को विधायक पक्षालिका सिंह ने पिनाहट चंबल नदी घाट पर बनी चंबल डाल परियोजना के पम्प हाउस पर पहूंचकर नहर विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में पम्पिंग मशीन के बटन को दबाकर नहर को चालू किया। चंबल नहर चालू होने से क्षेत्रीय किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और उन्होंने क्षेत्रीय विधायक का धन्यवाद किया है। चंबल नहर चलने से किसानों की हजारों हेक्टेयर खेती की अब सिंचाई हो सकेगी। वहीं विधायक ने‌ नहर विभाग द्वारा लगावाई गयी नयी मशीनों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक्सीईन अरुण , एसडीओ एके , जेई मुकेश धीरेन्द्र और ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर भदौरिया , जिला पंचायत सदस्य मुन्ना लम्बर , लाल सिंह , राकेश भदौरिया मौजूद रहे।

रिपोर्टर ।।नीरज परिहार तहसील बाह आगरा

Related Articles