Home » सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए ये राजयसभा सांसद, जताई नाराजगी की ये वजह

सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए ये राजयसभा सांसद, जताई नाराजगी की ये वजह

by pawan sharma

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली में बीजेपी हेडक्वॉर्टर पहुंचकर नरेश ने बीजेपी की औपचारिक रूप से सदस्यता ग्रहण की है। हाल ही में राज्यसभा के लिए जया बच्चन को तरजीह दिए जाने से नरेश पार्टी से नाराज चल रहे थे।

बता दें कि एसपी ने अग्रवाल के दावे को दरकिनार करते हुए उत्तर प्रदेश से जया बच्चन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था। यूपी में एसपी के 47 विधायक हैं और वह केवल एक उम्मीदवार को राज्यसभा में भेजने की स्थिति में है। दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में नरेश अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रवक्ता संबित पात्रा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन से खुलकर नाराजगी जाहिर की। नरेश ने कहा, ‘फिल्मों में काम करने वाली से मेरी हैसियत कर दी गई, उनके नाम पर हमारा टिकट काटा गया। मैंने इसको भी बहुत उचित नहीं समझा। मैं बीजेपी में कोई शर्त पर नहीं आया। कोई राज्यसभा टिकट की मांग नहीं है।’

सूत्रों के मुताबिक एसपी का टिकट कटने से नाराज अग्रवाल ने बीजेपी की टॉप लीडरशिप से संपर्क साधा था और उनके पार्टी में शामिल होने को आलाकमान से हरी झंडी मिल गई। यूपी के हरदोई जिले के रहने वाले अग्रवाल 1980 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे। बाद में वह कई अन्य दलों से होते हुए एसपी में पहुंचे थे।

Related Articles

Leave a Comment