Home » रेलवे विभाग की इस लापरवाही का अंजाम भुगत रहे हैं लगभग 60 गाँव, बने नारकीय हालात

रेलवे विभाग की इस लापरवाही का अंजाम भुगत रहे हैं लगभग 60 गाँव, बने नारकीय हालात

by pawan sharma

आगरा। एत्मादपुर के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में रेलवे कॉरिडोर का कार्य जोरों पर है। जिसके तहत एत्मादपुर से जुड़ने वाले गांव तक पहुंचने के लिए कई अंडरपास बनाए गए हैं लेकिन रेलवे की ठेकेदारों की मनमानी के चलते ग्रामीणों का जीवन नरक बन गया है। इन समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष शर्मा पूरण के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील एत्मादपुर परिसर में धरना दिया।

एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के गांव गारापुर मितावली रसूलपुर रनपई सुरहरा सहित करीब एक दर्जन गांवों के पास बने अंडरपासो में बारिश के पानी की कोई निकासी नहीं है। जिस कारण थोड़ी सी बारिश के बाद ही सभी अंडरपास में भारी जलभराव हो जाता है और एत्मादपुर क्षेत्र के करीब पांच दर्जन गांवों का आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है, जिस कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है। जलभराव से गंदे पानी से मच्छर पल रहे हैं जो कि भारी बीमारी का कारण बन रहे हैं।

ग्रामीणों की इन्हीं मांगों को लेकर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी शर्मा पूरन प्रभावित ग्रामीणों के साथ तहसील परिसर में धरने पर बैठ गये और खुला पत्र जारी करते हुए कई मांगे रख दी। जिनमें निर्मित अंडरपास मार्गों की दीवार को तोडकर मानक के साथ पुनः निर्माण और किसानों की जमीन पर पोल के लिए बनाए जाए। चबूतरों को तोडा जाये, जलभराव से बचाव के लिए दोनों और जाली लगाई जाये। जलनिकास हेतु दोनों तरफ बोरिंग की जाए। धरने के बाद ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

इस संम्बंध में जब उपजिलाधिकारी एत्मादपुर से बात की गई तो उनका कहना था कि इस संम्बंध में पहले भी शिकायत आयी थी जिससें रेलवे अधिकारियों को अवगत करा दिया है और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Comment