Home » ‘संजली’ मामले के खुलासे से संतुष्ट नहीं कांग्रेस, उप्र कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष ने खड़े किए ये सवाल

‘संजली’ मामले के खुलासे से संतुष्ट नहीं कांग्रेस, उप्र कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष ने खड़े किए ये सवाल

by pawan sharma

आगरा। संजली मामले में जो पुलिस ने खुलासा किया है उस खुलासे से कांग्रेस पार्टी संतुष्ट नजर नही आ रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी ने पुलिस के इस खुलासे पर सवाल खड़े किए हैं। आगरा आये उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी ने संजलि हत्या मामले में घटिया स्थित हरियाली वाटिका में प्रेसवार्ता की।

पत्रकारों से रूबरू होते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी ने संजलि का हत्यारोपी मृतक योगेश को बनाए जाने पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी। उनका कहना था कि पुलिस की इस मामले में किरकिरी होने पर आपने आप को बचाने के लिए मृतक योगेश को आरोपी बनाया है जो गलत है। इस मामले की पूरी तरह से सीबीआई जांच होने चाहिए। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। इतना ही नही भगवती प्रसाद ने पीड़ित दलित परिवार को मुआवजे के रूप में पांच लाख रुपए दिए जाने पर भी रोष जताया उनका कहना था कि अभी तक कि घटनाओं में 50 लाख का मुआवजा और दलित पीड़ित परिवार को 5 लाख देकर दलित समाज की उपेक्षा कर रहा है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के शहर अध्यक्ष विकास पारस ने बताया कि अगर संजलि मामले में उचित कार्यवाही नही हुई और उचित मुआवजा नही मिला तो प्रदेश अध्यक्ष से जो दिशा निर्देश मिलेंगे उस पर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment