Home » 74 हज़ार रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया हो तेज, सीएम योगी ने दिए निर्देश

74 हज़ार रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया हो तेज, सीएम योगी ने दिए निर्देश

by admin
The process of recruitment on 74 thousand vacant posts should be accelerated, CM Yogi gave instructions

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 74 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विभिन्न चयन और भर्ती आयोगों के अध्यक्षों के साथ बैठक में इन पदों पर जल्द भर्ती किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह चर्चा मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर राज्य लोक सेवा आयोग, यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, यूपी उच्चतर शिक्षा चयन आयोग और यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्षों के साथ बैठक के दौरान की और आयोगों व बोर्ड के तहत विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर जानकारी भी हासिल की। जानकारी के मुताबिक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 30000 पदों की रिक्तियां हैं। वहीं उच्चतर शिक्षा चयन आयोग में 17000 पदों पर रिक्तियां मौजूद हैं। अलावा इसके माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में 27 हजार भर्तियां होना तय है। बहरहाल मीटिंग के दौरान सीएम योगी ने आयोगों के अध्यक्षों से भर्ती में तीव्रता लाने की बात कही है। साथ ही इस बात के लिए भी निर्देशित किया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन पारदर्शी ढंग से किया जाए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि शासन से जुड़े मामलों में संबंधित अध्यक्ष मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे संपर्क कर समस्या का तत्काल निस्तारण कराएं, ताकि भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वृहद स्तर की परीक्षाओं को मंडल स्तर पर और छोटी परीक्षाओं को जिला स्तर पर आयोजित करने पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। सरकारी भर्तियों के लिए होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के समय अभ्यर्थियों की सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए अधिक दूरी का सफर तय ना करना पड़े।

सीएम सरकारी आवास पर इस दौरान अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव कार्मिक देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस. गर्ग, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा तथा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष बीरेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles