Home » पीएसी मैदान पर मेट्रो डिपो के निर्माण में आ रही समस्या हुई दूर, 12 आवास हटेंगे और नया परेड मैदान बनेगा

पीएसी मैदान पर मेट्रो डिपो के निर्माण में आ रही समस्या हुई दूर, 12 आवास हटेंगे और नया परेड मैदान बनेगा

by admin
On December 7, PM Modi will lay the foundation stone of Agra Metro, CM Yogi and Union Minister Hardeep Singh will also be present

आगरा। ताजनगरी में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे पहले कॉरिडोर के लिए पीएसी में डिपो का निर्माण किया जा रहा है लेकिन कुछ स्थानों पर मंजूरी को लेकर डिपो का काम पूरी रफ्तार से नहीं हो पा रहा था। हाल ही में यूपी मेट्रो की पीएसी के साथ हुई एक अहम बैठक में इन पर सहमति बन गई है, ऐसे में अब मेट्रो डिपो निर्माण कार्य भी रफ्तार पकड़ेगा।

बता दें कि बीते कुछ वक्त से पीएसी ग्राउंड में बन रहे मेट्रो डिपो को लेकर पीएसी के साथ परेड ग्राउंड व जवानों के एडीए हाइट्स में शिफ्टिंग को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी लेकिन यूपी मेट्रो की पीएसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इन मुद्दों पर सहमति बन गई है। अब यूपी मेट्रो पीएसी की आंतरिक गतिविधि को प्रभावित किए बिना मेट्रो डिपो का निर्माण करेगी। इस बैठक में पीएसी द्वारा परेड व ड्रिल की जरूरतों को देखते हुए नए परेड ग्राउंड को बढ़ाकर बनाने की मांग की गई थी, जिस पर यूपी मेट्रो ने सहमति जताई है। अब यूपी मेट्रो द्वारा पीएसी के 12 आवासों को हटाकर कर परेड ग्राउंड को बढ़ाकर बनाया जाएगा। इसके साथ ही यूपी मेट्रो हटाए जाने वाले इन आवासों के बदले नए भवनों का निर्माण कर पीएसी को सौंपेगी।

वहीं, बैठक में मेट्रो निर्माण के कारण प्रभावित होने वाले भवनों में पीएसी के अधिकारियों व जवानों को अस्थाई रूप से एडीए हाइट्स में शिफ्ट करने की बात पर भी सहमति बनी है। डिपो निर्माण में आ रही रुकावट के चलते पीएसी उप-महानिरीक्षक भवन को शिफ्ट करने हेतु लिखित अनुमोदन देने व उनका सामान गेस्ट हाउस में शिफ्ट कराने के लिए सेनानायक को फोन पर निर्देशित किया। फिलहाल, 15वीं वाहिनी पीएसी के उप-महानिरीक्षक सहायक सेनानायक के भवन में शिफ्ट करेंगे, जबकि सहायक सेनानायक अस्थाई रूप से एडीए हाइट्स में शिफ्ट करेंगे।

पीएसी, अपर महानिदेशक ने लखनऊ में मेट्रो निर्माण की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने 32वीं वाहिनी पीएसी द्वारा दिए गए सहयोग की बात कहते हुए आगरा में भी ऐसे ही सहयोग की बात कही है।

गौरतलब है कि ताजनगरी आगरा में लगभग 30 कि.मी. लंबे दो कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें कुल 27 स्टेशन होंगे। 14 कि.मी. लंबे प्रथम कॉरिडोर का निर्माण ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच किया जा रहा है। इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे। वहीं, आगरा कैंट से कालिंदी विहार के मध्य लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर में 14 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, जिसके सभी स्टेशन ऐलीवेटिड होंगे।

Related Articles