आगरा। कस्बा इरादत नगर के नजदीक गाव रहलई में इस समय अफरा तफरी मची हुई है। जब गांव के तालाब में सैकड़ों मृत मछलियों को तैरता हुआ देखा गया। तालाब के पानी में सैकड़ो मृत मछलियों को तैरता देख ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस व संबंधित विभाग को दी। इतना ही नही ग्रामीणों ने मवेशियों को भी इसके प्रति सूचित कर दिया। तालाब की ओर अपने पशुओं को न ले जाने और मछलियां न पकड़ने की हिदायत दी। इस घटना के बाद गांव के लोग तालाब के किनारे ही एकत्रित हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि इस तालाब का पानी जहरीला हो गया है। कई दिन पूर्व इस तालाब में यूरिया का ट्रक पलट गया था। यूरिया के पानी में घुलने से तालाब का पानी जहरीला हो गया। पानी के जहरीले होते हो जाने से यह घटना घटी है और मछलियों की जान चली गयी।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि मृत मछलियों का जिम्मेदार जिला प्रशासन है। प्रशासन को तालाब में यूरिया मिलने और पानी के जहरीले होने की जानकारी दी गयी लेकिन कोई उचित कार्यवाही न होने से यह घटना हुई है। जिला प्रशासन की लापरवाही की गवाही यह तस्वीरे दे रही है।
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि तालाब में सैकड़ों मछलियों के मृत होने से गांव में बदबू ही बदबू हो गयी है और ग्रमीण संक्रमित बीमारियों की चपेट में आ रहे है। ग्रामीणों का कहना था कि अगर जल्द ही इस तालाब की सफाई नही कराई गई तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।