Home » ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक के साथ पुलिसकर्मी ने की अभद्रता, वीडियो वायरल

ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक के साथ पुलिसकर्मी ने की अभद्रता, वीडियो वायरल

by admin

Agra. ताजमहल के बाहर पर्यटक के साथ पुलिसकर्मी द्वारा की गई अभद्रता का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी पर्यटक को हड़काते हुए उसके साथ अभद्रता करता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो के बारे होने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है।

मामला बीते गुरुवार का है। घटना ताजमहल के पश्चिमी गेट की बताई गई है। दिल्ली का पर्यटक दोपहर करीब साढ़े तीन बजे परिवार के साथ ताजमहल देखने आया था। पुलिसकर्मी ने उसे लाइन में लगने का इशारा किया। पर्यटक लाइन में लगने को आगे बढ़ा तो वहां तैनात दूसरा पुलिसकर्मी उस पर बरस पड़ा।

पर्यटक का आरोप है कि सिपाही ने उससे गाली-गलौज और अभद्रता की। जिसका विरोध करने पर उसे धमकी देने लगा। वहां मौजूद किसी पर्यटक ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बनाकर वायरल दिया।

इस वीडियो के वायरल होने से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारियों ने इस वीडियो को गंभीरता से लिया। सीओ सदर अर्चना सिंह के अनुसार वीडियो की जांच कराई जाएगी। साक्ष्य के आधार पर सिपाही के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment