Home » कोरोना के भय से सरकारी अस्पतालों में जाने से बच रहे हैं मरीज, वैक्सीनेशन वार्ड में भी पसरा सन्नाटा

कोरोना के भय से सरकारी अस्पतालों में जाने से बच रहे हैं मरीज, वैक्सीनेशन वार्ड में भी पसरा सन्नाटा

by admin
The patients are avoiding going to government hospitals due to fear of corona, silence in the vaccination ward also

आगरा। शहर में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के चलते सरकारी अस्पतालों में चलने वाली ओपीडी पर भी असर पड़ा है। रोजाना ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। कोविड-19 संक्रमण की दहशत लोगों में इस कदर है कि लोग सरकारी हॉस्पिटल जाने से बच रहे हैं। वहीं वैक्सीनेशन वार्ड में भी सन्नाटा पसरा है।

बढ़ते कोरोनावायरस से अब लोग सामान्य खांसी, जुखाम एवं अन्य बीमारियों के लिए अस्पतालों का रुख नहीं कर रहे हैं। ऐसे में लोग कोरोना के डर की वजह से सरकारी अस्पतालों में अन्य बीमारियों की जांच के लिए नहीं जा रहे हैं। ओपीडी समय से पहले बंद हो रही हैं वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज ने अपनी ओपीडी एक दिन छोड़कर लगाना शुरू किया है।

सीएमएस सतीश वर्मा ने बताया कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। जिला अस्पताल में जरूरी बीमारियों से संबंधित सभी जांच की जा रही हैं। अन्य बीमारियों के इलाज भी सुचारू रूप से चालू हैं। 1:30 बजे तक ओपीडी का समय रहता है। अन्य बीमारियों के भी डॉक्टर अपने केबिन में बैठते हैं। ऐसा देखा गया हैं कि कोरोना के भय की वजह से सामान बीमारियों से संबंधित रोग वाले मरीजों की संख्या में कुछ दिनों से कमी आई है।

सीएमएस ने कहा कि घबराने वाली कोई बात नहीं है जिला अस्पताल में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है । समय-समय पर सभी वार्डो को सैनिटाइजेशन किया जाता है। ओपीडी भी शुरू है और अन्य सभी बीमारियों से संबंधित जांच अभी चल रही है। यह सभी डिपार्टमेंट सामान्य की तरह चल रहे हैं।

Related Articles