Home » कोहरे की चादर पार कर निकाली सशक्तिकरण की “राह”, मिनी फन रन में दिखा उत्साह

कोहरे की चादर पार कर निकाली सशक्तिकरण की “राह”, मिनी फन रन में दिखा उत्साह

by admin
  • आगरा में पहली बार महिला उद्यमियों ने आयोजित की सशक्तिकरण को समर्पित मिनी फन रन
  • ठिठुराती सर्दी में दयालबाग की सड़क पर उतरीं महिलाएं, लगाई समाज सेवा के लिए दौड़
  • आयोजन के माध्यम से संचित धनराशि दी जाएगी स्नेह मंदबुद्धि स्कूल के बच्चों की शिक्षा को

आगरा। मन में यदि कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो मौसम की मार भी बाधा नहीं बन सकती। जनवरी की भंयकर सर्द सुबह में दयालबाग की सड़क पर आगरा की महिला उद्यमियों ने पहली बार मिनी फन रन आयोजित की।

रविवार को युवा महिला उद्यमियों की संस्था राह फाउंडेशन आर्गेनाइजेशन द्वारा श्रीराम फार्म हाउस से न्यू आगरा स्थित देवीराम फूड सर्किल तक मिनी फन रन निकाली गयी। शहर की युवा महिला उद्यमियों का उत्साह समाज सेवा के लिए कुछ कर गुजरने का था। महिला शिक्षा एवं रोजगार, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नारी सुरक्षा एवं स्वच्छता का संदेश लिये दर्जनों महिलाओं ने दौड़ लगाई। मिनी फन रन का शुभारंभ गन शॉट के साथ किया गया।

संयोजिका सिमरन गर्ग और संचिता गर्ग ने बताया कि महिलाओं की देहरी के पीछे रहने की पहचान अब गुजरे जमाने की बात हो चुकी है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं किंतु अभी भी एक बड़ा वर्ग ऐसा है जहां महिलाओं को मूल अधिकार तक प्राप्त नहीं है। शिक्षा, स्वच्छता और सुरक्षा के अधिकारों के आह्वान और सेवा के लिए शहर की महिला उद्यमियों ने आयोजन किया है। आयोजन के माध्यम से एकत्रित धनराशि स्नेह मंदबुद्धि स्कूल को दान की जाएगी।

मिनी फन रन में कार्यकारिणी सदस्य कंचन हेमनानी, कर्णिका गर्ग, नेहा अग्रवाल, निहारिका अग्रवाल, सोनिका अग्रवाल, सुगंध अग्रवाल, तनु बंसल सहित निकिता बजाज, नेहा बंसल, डॉ शुभम गर्ग, एकता ठुकराल, कशिश अग्रवाल, निताशा अग्रवाल, निधि अग्रवाल, रुचि अग्रवाल आदि ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Comment