आगरा। जहरखुरानी कर चलती ट्रेनों में रेल यात्रियों को लूटने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को जीआरपी आगरा कैंट ने गिरफ्तार किया है। जीआरपी आगरा कैंट को यह कामयाबी मुखबिर की सूचना पर मिली है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी आगरा कैंट नई दिल्ली की ओर जाने वाली रेलवे ट्रैक के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर चोरों से जीआरपी आगरा कैंट ने मोबाइल नगदी और चाकू भी बरामद किए हैं। जीआरपी आगरा कैंट ने तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।
जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर ललित कुमार त्यागी ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवक शेर मोहम्मद, संजय सिंह और विशाल हैं। शेर मोहम्मद और संजय सिंह बिहार के रहने वाले हैं तो विशाल नई दिल्ली का रहने वाला है। तीनों शातिर चोर चलती ट्रेन में यात्रियों से दोस्ती करते थे और उन्हें नशीला पदार्थ पिलाकर उनके सामान की चोरी कर लिया करते थे। जीआरपी आगरा कैंट ने शातिर चोरों से 9 मोबाइल और तीन चाकू के साथ कुछ नगदी भी बरामद की है।
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि यह तीनों शातिर चोर मथुरा आगरा ग्वालियर और झांसी तक जाने वाली ट्रेनों में जहरखुरानी की वारदात को अंजाम दिया करते थे और यात्रियों से लूटपाट करने के बाद आउटर पर उतर कर फरार हो जाते थे। इस गैंग के पकड़े जाने से जहरखुरानी की वारदातों में कमी आएगी।