Home » आगरा के इन मुद्दों को लेकर महापौर ने डिप्टी सीएम और कानून राज्यमंत्री से की मुलाक़ात

आगरा के इन मुद्दों को लेकर महापौर ने डिप्टी सीएम और कानून राज्यमंत्री से की मुलाक़ात

by admin

आगरा महापौर नवीन जैन शहर के चहुँओर विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि बीते दिनों महापौर ने जहाँ मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, मा. उपमुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा जी और मा. नगर विकास मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी से मिलकर शहर की मूलभूत समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए प्रयास किया तो वहीं अब बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और विधि व न्याय राज्यमंत्री बृजेश पाठक से मिलकर शहर की प्रमुख समस्याओं के मुद्दे को लेकर मुलाकात की।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर महापौर नवीन जैन ने आगरा शहर में सड़क की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। महापौर ने डिप्टी सीएम को अवगत कराया कि आगरा की मुख्य सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है। बारिश का मौसम शुरू होते ही मुख्य सड़कों पर गड्ढे नजर आने लगे हैं जो इस बात का संकेत है कि सड़क बनाने में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। इस कारण हमारी सरकार के ‘गड्ढा मुक्त सड़क’ अभियान को पलीता लग रहा है।
इतना ही नहीं महापौर ने आज बुधवार सुबह टोरंट की लापरवाही से शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली एम.जी. रोड के धंस जाने की खबर से भी डिप्टी सीएम को अवगत कराया और इस मामले में उचित कार्यवाई की मांग की।

इसके बाद महापौर नवीन जैन उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक से मिलने पहुंचे जहां उनकी शिष्टाचार मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान महापौर ने मंत्री जी को आगरा शहर में लंबे समय से चली आ रही हाईकोर्ट की मांग के बारे में अवगत कराया और शहरवासियों के हित में त्वरित न्याय हेतु वादों के निस्तारण के लिए आगरा में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की पुरजोर मांग रखी।

महापौर ने मंत्री बृजेश जी को अवगत कराया कि देश आजादी के बाद 1975 में हुए आपातकाल के दौरान आगरा में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने राष्ट्र हित में योगदान दिया और कई दिनों तक जेलों में बंद रहे। आज उनका परिवार आर्थिक संपन्नता के अभाव के दौर से गुजर रहा है। इसलिए राष्ट्रहित में दिए गए योगदान को देखते हुए ऐसे लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन बढ़ाई जाए ताकि उनका परिवार ठीक से गुजर-बजर कर सके।

कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक जी ने महापौर को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा रखी गई मांगों पर वे अवश्य विचार कर उचित कदम उठाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment