Home » निजी अस्पताल में विवाद का सबब बना मास्क, हॉस्पिटल स्टॉफ-तीमारदार के बीच जमकर चले लात घूंसे

निजी अस्पताल में विवाद का सबब बना मास्क, हॉस्पिटल स्टॉफ-तीमारदार के बीच जमकर चले लात घूंसे

by admin
The mask became the cause of controversy in the private hospital, fiercely kicked and punched between the hospital staff and the attendant

आगरा। एक निजी हॉस्पिटल में मास्क ने तीमारदार और हॉस्पिटल स्टाफ के बीच विवाद करा दिया। बिना मास्क लगाए अपने मरीज के साथ हॉस्पिटल में प्रवेश करने पर तीमारदारों को रोकने पर हॉस्पिटल प्रशासन और तीमारदारो के बीच विवाद हो गया। कहासुनी से शुरू हुआ यह मामला देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात घूंसे चले और हॉस्पिटल में भी अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को चौकी ले आई। हॉस्पिटल में हुई मारपीट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं।

यह पूरा मामला सराय ख्वाजा पुलिस चौकी क्षेत्र के अर्जुन नगर स्थित वीके हॉस्पिटल का है। बताया जाता है कि कुछ लोग अपने मरीज को हॉस्पिटल लेकर पहुँचे थे। मरीज के साथ आए युवकों के चेहरे पर मास्क ना होने पर हॉस्पिटल के गेट पर खड़े स्टाफ ने उन्हें रोक दिया स्टाफ द्वारा रोके जाने पर मरीज के तीमारदारों ने कहा सुनील शुरू कर दी और दिवेश ना मिलने पर देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात घूंसे चले और रोड भी जाम हो गया।

हॉस्पिटल के स्टाफ का कहना था कि मरीज के साथ आए युवकों के चेहरे पर मास्क नहीं था, जिसके चलते उन्हें मास्क लगाने को कहा गया लेकिन उन्होंने कहा सुनी शुरू कर दी और मरीज के तीमारदारों की ओर से उनके साथ मारपीट की गई तो वही मरीज के तीमारदारों का कहना था कि हॉस्पिटल स्टाफ की ओर से गेट पर उनके साथ आई महिला के साथ छेड़खानी की गई इसका विरोध करने पर हॉस्पिटल स्टाफ ने मारपीट की।

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी लाकर पूछताछ की और इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Related Articles