आगरा। आगरा मोहब्बत की नगरी है । यहां विश्वदायीं स्मारक और मोहब्बत की निशानी ताजमहल स्थापित है।
ताजनगरी आगरा में मुमताज और शाहजहां ने प्रेम के कसीदे गड़े जिसमें प्रेम की निशानी ताजमहल पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यही वजह है कि ताज नगरी आगरा में प्रेमी युगल खुलकर प्यार कर रहे हैं।
जहां एक तरफ मोहब्बत की नगरी आगरा तो वहीं दूसरी तरफ वैलेंटाइन डे वीक चल रहा है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि है कि प्रेमी युगल ना उम्र सीमा और ना ही जात पात के बंधन को देख रहे हैं।
आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि अभी वैलेंटाइन डे में 24 घंटे बाकी है। मगर उससे पहले ही प्रेमी युगल मोहब्बत की निशानी ताज के साए में प्रेम का खुलकर इज़हार कर रहे हैं।
वीडियो में एक प्रेमी युगल मोहब्बत की निशानी ताज के साए में पहुंचा। अपनी प्रेमिका के साथ में शाहजहां और मुमताज की यादों को ताजा करते हुए प्रेम का खुलकर इजहार किया। ना कोई शर्म और ना कोई परहेज। शायद इस प्रेमी युगल को देखकर फिल्मी गानों के वो बोल याद आते है कि हम तुम्हें इतना प्यार करेंगे कि लोग हमें फिर याद करेंगे।
ताज के साए में पहुंचे प्रेमी युगल ने पहले अपनी प्रेमिका को दिल दिया और उसके बाद खुलकर प्रेम का इजहार किया। वैलेंटाइन डे से 24 घंटे पहले वेलेंटाइन वीक पर प्रेमी युगल ने ताज के साए में खुलकर प्यार किया।