Home » पीआरवी की सक्रियता से बची नाबालिग की जान, जानिए कैसे

पीआरवी की सक्रियता से बची नाबालिग की जान, जानिए कैसे

by admin

फतेहाबाद। निबो‌हरा थाना क्षेत्र के ग्राम डंडनियापुरा में पीआरवी 63 की सक्रियता के चलते पुलिस ने अपहरण की एक वारदात को होने से बचाया। अपहरण कर बाइक सवार स्कूली बच्चे को ले जा रहे थे। 100 नम्बर पर कॉल करने से हरकत में आयी पीआरवी ने बदमाशों का पीछा किया। मजबूरन बदमाश बच्चे को छोड़कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर बी आर दी‌क्षित भी मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बदमाशों की खोजबीन की परन्तु वे हाथ नहीं आ सके।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निबोहरा थाना क्षेत्र के ग्राम केशो की ठार डंडनियापुरा निवासी सौपाल का 9 वर्षीय पुत्र दिनेश गांव की प्राथमिक पाठशाला में कक्षा 2 का छात्र है। बुधवार सुबह करीब 9 बजे वह अपने साथियों के साथ स्कूल जा रहा था। स्कूल घर से 500 मीटर की दूरी पर है। रास्ते में लाल रंग की एक बाइक पर दो बदमाश आए और गांव में किसी का मकान पूछने के बहाने दिनेश को बाइक पर बिठाकर भागने लगे। दिनेश के साथियों ने इसकी सूचना तत्काल उसके परिजनों को दी। परिजनों ने बदमाशों का पीछा करते हुए 100 नम्बर पर भी फोन कर दिया।

कंट्रोल रूम फोन होते ही पीआरवी 63 मौके की ओर दौड़ पड़ी पीछे से ग्रामीण और आगे की ओर पीआरवी को आते देख नीचाखेड़ा के पास बदमाशों के हाथ पांव फूल गए और बच्चे को फेंक कर फरार हो गये। पुलिस ने तत्काल बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं बालक के पिता ने थाना‌ निबोहरा में अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी है।

Related Articles

Leave a Comment