Home » दलित समाज के नेताओं ने खुलेआम दी चेतावनी, जानिये किसकी बताई बुद्धि भ्रष्ट

दलित समाज के नेताओं ने खुलेआम दी चेतावनी, जानिये किसकी बताई बुद्धि भ्रष्ट

by admin

आगरा। एक जनहित याचिका के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने एससी एसटी एक्ट में जो बदलाव किया था उसके विरोध में सोमवार को पूरे जिले में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। घड़ी में जैसे ही 8:00 बजे दलित समाज के तमाम संगठन कार्यकर्ता और समाज के लोग सड़कों पर उतर आए।

भारत बंद को लेकर शहर भर में अधिकतर मार्केट बंद कर दिए गए। जो मार्केट खुले हुए थे उन्हें समाज के लोगों ने जबरदस्ती बंद कराया। लोग हाथों में डंडे लेकर सड़कों पर नजर आ रहे थे। चारों ओर सिर्फ दलित समाज के भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। हर चौराहे पर जाम लगा कर बैठे हुए नजर आए।

इतना ही नहीं साईं की तकिया और की ओर से निकलने वाले दलित समाज ने जिला अधिकारी का आवास घेर लिया और वहीं पर धरना देकर बैठ गए। थोड़ी दूर आगे चले तो जिला मुख्यालय की ओर जाने वाला रोड भी जाम से कराह रहा था। समाज के लोगों ने दोनों ओर से जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर भी मौके पर पहुंची पुलिस भी उनके आगे मूकदर्शक नजर आई। बस वहां से गुजरने वाले लोगों को वापिस भेजती हुई दिखाई दी। ताकि हिंसक प्रदर्शन में कोई आम जनमानस का शिकार ना हो जाए।

प्रदर्शन का नजारा कन्हौली खंदारी और रामबाग चौराहे पर भी नजर आया। शहर से निकलने वाले हाईवे पर भी दलित समाज ने हिंसक प्रदर्शन किया और कई जगह तो जमकर तोड़फोड़ भी कर डाली। दलित समाज का जितना भी प्रभावी इलाका है वहां तो यह प्रदर्शन और भी उग्र नजर आया। सभी लोग बाबा साहब के नारे लगाते हुए सर्वोच्च न्यायालय के इस आदेश की निंदा कर रहे थे।

आगरा में इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समाज के लोगों का तो यह कहना था कि जिस न्यायधीश ने यह फैसला दिया है उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। उसे तुरंत हटा देना चाहिए और सरकार को इस पर तुरंत सुप्रीम कोर्ट में पुणे विचार याचिका दायर करनी चाहिए जिससे इस से सख्त से सख्त कानून बन सके।

कुछ लोग तो केंद्र सरकार और भाजपा को भी आड़े हाथ लेते हुए नजर आए। उनका कहना था कि यह भाजपा की शह पर ये सब हो रहा है जिससे दलित समाज का उत्पीड़न एक बार फिर से शुरू हो सके और जो बरसों पहले प्रभाव खत्म हो चुका है उसे एक बार फिर लागू किया जा सके।

समाज के लोगों ने साफ कर दिया है कि अगर इस प्रदर्शन के बाद भी केंद्र सरकार नहीं चेती तो तो आगे प्रदर्शन और भी उग्र होंगे यह तो एक फिल्म का ट्रेलर है। पिक्चर तो अभी बाकी है।

Related Articles

Leave a Comment