Home » सत्ता की हनक में ‘कानून’ पिटता रहा, सभी तमाशा देखते रहे, हार से खिसियाए भाजपाई

सत्ता की हनक में ‘कानून’ पिटता रहा, सभी तमाशा देखते रहे, हार से खिसियाए भाजपाई

by admin
The 'law' kept beating in the clutches of power, everyone kept watching the spectacle, BJP lost in defeat

Jhansi. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक पुलिस से मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है लेकिन वहां मौजूद कोई भी बीच बचाव के लिए आगे नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो (Viral Video) झांसी का बताया जा रहा है और जो युवक पुलिस (Police) से मारपीट कर रहा है, वह भारतीय जनता पार्टी का नेता प्रदीप सरावगी (Pradeep Sarawagi BJP) बताया जा रहा है। भाजपा के इस नेता पर सत्ता की हनक इस कदर हावी हुई कि उसने कानून (Law) को ताक पर रख दिया और झांसी एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी (SP City Jhansi, Vivek Tripathi) के साथ मारपीट कर दी।

झांसी में एमएलसी चुनाव (MLC Election) के दौरान बीजेपी नेता प्रदीप सरावगी (pradeep sarawagi) की गुंडई इतनी बढ़ गई कि, उसने झांसी एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी को कॉलर पकड़कर पीटा। इस भाजपा नेता ने एसपी सिटी झांसी को गिरा-गिराकर जमकर पीटा। इस दौरान प्रदीप सरावगी के साथ वहां बीजेपी के कई विधायक मौजूद थे, लेकिन एक भी विधायक बीच में नहीं आया। बीजेपी विधायकों के सामने ‘कानून’ पिटता रहा था और सभी तमाशा (Pageant) देख रहे थे।

दरअसल, झांसी एमएलसी चुनाव में बीजेपी हार रही थी और समाजवादी पार्टी (Samajvadi Party) के प्रत्याशी आगे चल रहे थे। अपनी हार को नजदीक देखते हुए झांसी के भाजपा नेता आग बबूला हो गए। प्रथम वरीयता के बाद दूसरे वरीयता में भी सपा प्रत्याशी मान सिंह आगे रहने के बीच भाजपा के दो विधायक मतगणना स्थल पहुंचे और बवाल काटना शुरू कर दिया।

पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वो उल्टा उन्हें सत्ता के नशे में उन्हें मारने लगे। ऐसा लग रहा था जैसे ये नेता नहीं कोई गुंडा हों। पुलिस वालों का ही डंडा छीन कर उन्हें मारने लगे। बीजेपी नेताओं ने ये पूरा बवाल समाजवादी पार्टी के जीतने पर और अपनी हार को देखते हुए किया।

अब इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो बीजेपी नेता भारी पुलिस बल के सामने एसपी सिटी तक को नहीं छोड़ रहे वो आम नागरिकों के साथ क्या करते होंगे।

Related Articles