Home » राशन डीलर की पत्नी से हुई अभद्रता को लेकर एकत्रित हुए कोटेदार, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राशन डीलर की पत्नी से हुई अभद्रता को लेकर एकत्रित हुए कोटेदार, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

by admin
The kotedars gathered regarding the indecency of the ration dealer's wife, submitted a memorandum to the sub-divisional officer

बाह। थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव खड़गपुरा वेरी में राशन डीलर की पत्नी से कार्ड धारक द्वारा अभद्र व्यवहार करने एवं राशन डीलर पर मुकदमा दर्ज कराने को लेकर एकत्रित कोटेदारों ने उप जिलाधिकारी बाह को ज्ञापन सौंपकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार थाना बासौनी के गांव खड़गपुरा बैरी निवासी राशन डीलर रामकरन का आरोप है कि बीते सप्ताह 16 मार्च को उनकी पत्नी घर पर थी। तभी गांव का ही एक दबंग कार्ड धारक आया और पत्नी से बेवजह गाली गलौज करने लगा। जिसका उसकी पत्नी द्वारा विरोध किया गया तो दबंग कार्ड धारक ने अभद्र व्यवहार करते हुए मानसिक उत्पीड़न किया। वहीँ राशन डीलर के खिलाफ थाने में झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया।

इस घटना से तहसील के सभी राशन डीलरों में रोष फैल गया। जिसे लेकर शनिवार को राशन डीलरों की यूनियन के नेतृत्व में सभी राशन डीलर कस्बा जरार के मंडी समिति मैदान में एकत्रित हुए और मामले को लेकर आक्रोश जताया। एकत्रित राशन डीलरों ने उपजिलाधिकारी बाह रतन सिंह वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर ज्ञापन सौंपा और अवगत कराया के राशन डीलर अपना इमानदारी से काम कर राशन बांटता है। उसकी धर्मपत्नी से दबंग द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया और फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी निष्पक्ष जांच कर कारवाई की जाए। अगर राशन डीलरों के साथ अभद्र व्यवहार और फर्जी मुकदमे दर्ज होंगे तो राशन डीलर राशन का वितरण नहीं करेंगे। जिसे लेकर उप जिलाधिकारी ने सभी राशन डीलरों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

इस दौरान अनुज भदोरिया, रमेश चंद्र, श्याम सुंदर बृजेश यादव, सत्य प्रकाश, अशोक, नीरज, शोभाराम, सुनील, राधा मोहन, विमल किशोर, सत्येंद्र, रामबरन, शैलेंद्र सिंह, रामजीलाल, विजय शरण, नरेंद्र सिंह, तहसीलदार, वीरेंद्र सिंह, अजय पाल, ज्ञानेंद्र सिंह, सरवन सिंह, श्याम सुंदर, राछपाल, कुसमा देवी, शांति देवी, रामकली, राजेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles