Home » खाघ विभाग की टीम ने शहर के कई मिष्ठान भंडार, डेरियों व पानी के प्लांट पर मारा छापा

खाघ विभाग की टीम ने शहर के कई मिष्ठान भंडार, डेरियों व पानी के प्लांट पर मारा छापा

by pawan sharma

फ़िरोज़ाबाद। शासन के आदेशानुसार खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी को रोकने के लिये जिले भर में खाद्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में खाद्य विभाग फिरोजाबाद द्वारा मंगलवार को सिरसागंज नगर के गई प्रमुख मिष्ठान भंडार, डेरियो, व पानी के प्लांट पर छापामार कार्यवाही की गई। जहाँ खाद्य विभाग की इस कार्यवाही से शहर के कई दुकानदारों में भगदड़ सी मच गई और लोग अपनी दुकानें बंद कर के भागने लगे।

शहर का मुख्य मिष्ठान भंडार जैन स्वीट हाउस के यहाँ से खाद्य विभाग फिरोजाबाद ने मिल्क केक, छेना आदि के नमूने लिये तो वहीं मां शीतला व गुप्ता डेरी के यहां से पनीर के सैम्पल उठाये। इसके अलावा सिरसागंज के हैवतपुर रोड पर काव्या इंन्टर प्राइजेज के नाम से चल रही पानी के पाउज के प्लांट की एक फैक्ट्री पर छापामारा जहाँ पर पानी के पाउच के पैकिट पर गलत जगह का पता डालकर पानी के पाउच पैक किये जा रहे थे। टीम ने कई पाउच के नमूने उठाये जिन्हें जांच के लिये भेज दिये और फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लैकर पूछताछ के लिये थाने ले आयी।

इस अभियान में सिरसागंज एसडीएम राम सूरत पांडेय, मुख्य खाघ निरीक्षक बी एस कुशवाहा, संन्तोष कुमार, अनिल कुमार, रविभान सिंह, खाघ निरीक्षक राकेश कुमार नगर पालिका सिरसागंज भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment