Home » अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की अन्तरिम कार्यसमिति ने ग्रहण की शपथ, लिया समाज की सेवा का संकल्प

अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की अन्तरिम कार्यसमिति ने ग्रहण की शपथ, लिया समाज की सेवा का संकल्प

by pawan sharma
  • अध्यक्ष अवनीश कांत और महामंत्री मनोज गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने संभाला पदभार
  • समाज के वैचारिक उत्थान संग विकास पर किया गया मंथन, प्रथम अंतरिम बैठक संपन्न

आगरा। माथुर वैश्य समाज का वैचारिक उत्थान संग विकास करना ही मुख्य उद्देश्य लेते हुए अन्तरिम कार्यसमिति ने शपथ ग्रहण की। रविवार को अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा द्वारा शपथ ग्रहण एवं अन्तरिम कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी।

विजय नगर स्थित विजय क्लब में आयोजित समारोह का शुभारंभ ध्वज वंदना के साथ हुआ। दीप प्रज्जवलन राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता, महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, आगरा मंडलाध्यक्ष अशाेक कुमार गुप्ता, मंडल मंत्री अचल गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, विनोद सर्राफ और बाबू रोशन लाल ने किया।

इश वंदन के साथ अंतरिम सत्र की प्रथम कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत की गयी। अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता ने कहा कि सभी दायित्वों का निर्वाहन किया जाएगा। समाज के समूचित विकास के लिए प्रयत्न होंगे। मनोनीत कार्यसमिति सदस्यों को शपथ ग्रहण करवायी गयी। राष्ट्रीय महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता द्वारा विगत 7 जुलाई को लोहामंडी स्थित अग्रसेन भवन में हुए सम्मेलन की रिपोर्ट साझा की गयी।

अध्यक्ष निर्वाचन मण्डल, अध्यक्ष न्याय परिषद एवं अध्यक्ष विधान परिषद के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया। विभिन्न मण्डलाध्यक्षों द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुति की गयी। केन्द्रीय कार्यसमिति के सदस्यों द्वारा आगामी रूपरेखा पर विचार रखे गए। जिन्हें संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष (अन्तरिम) अवनीश कांत गुप्ता ने अनुमति प्रदान की। कार्यसमिति गठन में अनुशासन समिति अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, निर्वाचन समिति अध्यक्ष दिलीप गिदौलिया, विधान परिषद अधक्ष आरएन गुप्ता, न्याय परिषद अध्यक्ष अश्विनी गुप्ता को मनोनित किया गया। नीरा दिनेश गुप्ता ने बताया कि समाज की 12 महिलाओं शिमला, लक्ष्मी, रिक्की, प्रीति आदि ने अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता को राखी बांधी। राष्ट्रीय महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता ने धन्यवाद दिया। शांति पाठ के साथ आयोजन का समापन हुआ।

इस अवसर पर राकेश कांट्रेक्टर, कुलदीप, कल्याण दास, अनिल, सुधीर, वीरेंद्र ट्रांसपोर्ट, संजीव, दिवाकर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment