आगरा। आगरा के मुरली विहार काॅलोनी स्थित ब्रेन ट्री स्कूल में रविवार को अक्स के बैनर तले सामान्य ज्ञान क्विज़ का आयोजन किया गया था जिसमें ब्रेन ट्री स्कूल के अलावा स्पोर्टिंग एंजेल्स स्कूल, मेगामाइंड मिलेनियम हा.सै. स्कूल, एस.जी. पब्लिक स्कूल, एस.जी. सी.सै.स्कूल व ग्रीन बैल्स स्कूल के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।
ये प्रतियोगिता दो वर्गों में करायी गयी थी जिसमें जूनियर वर्ग में ब्रेन ट्री स्कूल प्रथम व ग्रीन बैल्स स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे। प्राइमरी वर्ग में एस.जी. पब्लिक स्कूल प्रथम और ब्रेन ट्री स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और निर्णायक सी ओ मोहम्मद मोहसिन खान और वीरेन्द्र सिंह ने सभी बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये बच्चे ही भारत का भविष्य हैं। मुख्य अतिथि ने बताया कि इस क्विज़ में उन्हें आइईएएस लेवल के प्रश्न देखने को मिले हैं जिनका बच्चों ने बखूबी जवाब भी दिया।
कार्यक्रम में अक्स के अध्यक्ष नरेश कुमार दहिया, अजीत सिंह मालान, उर्वशी कुमारी, तेजवीर सिंह, अजीत सिंह मालान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।