आगरा। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को प्राचीन और ऐतिहासिक बल्केश्वर महादेव मंदिर पर भोलेनाथ के दर्शन और पूजन को आने वाले हजारों परिक्रमार्थियों और श्रद्धालुओं के लिए श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति द्वारा लगाए जाने वाला परंपरागत विशाल मेला रविवार को शुरू हो गया।
बल्केश्वर चौराहे पर राज्यसभा सांसद नवीन जैन, केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति के पुत्र दिनेश प्रजापति, लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग और लँगड़े की चौकी मंदिर के महंत गोपी गुरु ने संयुक्त रूप से महादेव की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर बल्केश्वर मेला का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान भक्त बम बम भोले और हर हर महादेव के आकाशी जयकारे लगाकर अपना उत्साह और भक्ति भाव प्रकट करते रहे।
बल्केश्वर मेले में पहली बार बल्केश्वर पार्क के मुख्य द्वार के समक्ष सजाए गए खाटू श्याम जी के अलौकिक दरबार में अद्भुत श्रंगार से सुशोभित बाबा के दर्शन कर सब लोग निहाल हो गए। केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने बाबा की आरती उतारी और शुभ नारियल तोड़कर मेले की मांगलिक शुरुआत की। बम बम भोले का जयकारा लगाते हुए भोलेनाथ के भक्त जब वहाँ से गुजरे तो हारे के सहारे श्याम बाबा के दर्शन कर निहाल हो गए।
मेला के शुभारंभ के साथ ही श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति द्वारा भक्तों की सुविधा के लिए लगाया गया खोया पाया केंद्र और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भी शुरू कर दिया गया।
अध्यक्ष महेश निषाद ने बताया कि मेला की सुरक्षा व्यवस्था के लिए समिति ने 100 स्वयं सेवक नियुक्त किए हैं। वाटर वर्क्स से मंदिर मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। पार्वती घाट पर बेरीकेटिंग की गई है। शिव भक्तों के लिए घाट पर यमुना जल से स्नान करने के लिए नगर निगम ने नलों की व्यवस्था की है।
मेला संयोजक पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले और पार्षद हरिओम बाबा ने बताया कि इस बार बल्केश्वर मेला को पॉलीथिन और भ्रष्टाचार मुक्त रखने की पूरी कोशिश की जा रही है। झूलों की रेट भी 10, 20 और 30 रुपये ही रखी गई है ताकि अधिक से अधिक भक्त इनका आनंद ले सकें।
इस दौरान मुख्य वक्ता श्याम किशोर गुप्ता, मुख्य संरक्षक पूर्व पार्षद ताराचंद मित्तल, मार्गदर्शक रमन अग्रवाल, मेला प्रभारी पूर्व पार्षद विमल गुप्ता, महामंत्री संजय श्रीवास्तव और ब्रह्मा गुप्ता, कोषाध्यक्ष निखिल गोयल, संयोजक पूर्व पार्षद अमित ग्वाला, संरक्षक इंदर डाबर, महेश फौजदार, स्पर्श जैन, निश्चल गोयल, मनमोहन चावला, नरेंद्र तनेजा, संतोष गुप्ता, भोलानाथ अग्रवाल, बंगाली मल अग्रवाल, आदर्श नंदन गुप्ता, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, महिला समिति से ममता सिंघल, कुमकुम उपाध्याय, बबली जैन, मनीषा भरतिया, शशि गुप्ता, पूजा जैन, गुरविंदर सिंह बेदी मंजीत सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। पार्षद हरिओम बाबा ने कार्यक्रम का संचालन किया।