फिरोजाबाद। अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने में लगे एसएसपी फिरोजाबाद और आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और आबकारी ने मुखबिर की सूचना पर थाना मटसैना क्षेत्र खेड़ा गनेशपुर क्षेत्र में एक युवक के घर पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस घर में अवैध-नकली देशी शराब भरी जा रही थी। छापामार कार्यवाही के दौरान मौके से अभियुक्त शिवम पुत्र सूबेदार निवासी खेड़ा गनेशपुर थाना मटसैना को गिरफ्तार किया गया और घर से नकली देशी शराब के 225 पांवे नकली अंग्रेजी शराब के छह पौव्वे मैक डबल, नौ पौव्वे राॅयल स्टैग, एक हाफ मैग डबल हरियाणा राज्य की 39 हाफ राॅयल चैलेंज, जिन पर फाॅर सेल इन हरियाणा लिखा हुआ था बरामद की गई है। 4128 लाल रंग के नकली ढक्कन जो देशी पौव्वों के देशी शराब के नकली पौव्वे 225 नकली रेपर, 409 मैकडोवल के तथा 158 इम्पीरियल ब्लू, 61 राॅयल चैलेंज, 176 राॅयल स्टैग, बेकपाइपर 128 नकली ढक्कन व खाली पौव्वे 495 तथा पैकिंग करने की एक मशीन बरामद हुई।
आबकारी और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि थाना मटसैना के खेड़ा गनेशपुर में धर्मेंद्र नाम के युवक के घर नकली शराब का कारोबार चल रहा है। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है और अवैध शराब पैंकिंग और ढक्कन बरामद किए गए है।
छापामार टीम में एसओ मटसैना उमर फारूख, कांस्टेबल मटसेना धर्मेंद्र, गजेंद्र, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 खगेन्द्र वर्मा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कौशल कुमार, हेड कांस्टेबल आबकारी शंकर लाल, कांस्टेबल आबकारी धर्मेंद्र कुमार, शिव सिंह शामिल थे।