Home » झोलाछाप डॉक्टर ने ली प्रसूता की जान, परिजनों ने काटा हंगामा

झोलाछाप डॉक्टर ने ली प्रसूता की जान, परिजनों ने काटा हंगामा

by admin

फतेहाबाद कस्बे के एक झोलाछाप डॉक्टर की वजह से एक प्रसूता की जान चली गयी। प्रसूता के घरवालों ने झोलाछाप के अस्पताल पर जमकर हंगामा किया। कस्बा फतेहाबाद में नारायणी देवी के नाम फर्जी अस्पताल खुला हुआ है। हंगामा देख झोलाछाप और उसके कर्मचारी अस्पताल छोड़कर भाग गए। इस घटना को देखते हुए पीड़ित परिवार ने थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है।

पवन कुमार निवासी रसूलपुर फतेहाबाद ने तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी के प्रसव पीड़ा होने पर वह आशा कार्यकर्ता के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बादशाही बाग पहुंचे। पवन का आरोप है कि वहां आशा कार्यकत्री ने स्वास्थ्य कर्मचारियों से बात की फिर उसकी पत्नी को कस्बे के नारायणी देवी हॉस्पिटल ले आई। रविवार शाम को लक्ष्मी देवी ने एक कन्या को जन्म दिया। कन्या के जन्म के बाद ही लक्ष्मी देवी की हालत खराब होने लगी। लगभग शाम 7 बजे प्रसूता लक्ष्मी की मौत हो गई। लक्ष्मी की मौत के बाद पवन और उसके परिजनों ने हंगामा किया। हंगामा देख हॉस्पिटल संचालक झोलाछाप व आशा कार्यकत्री भाग निकले।

हंगामे की खबर मिलते ही थाना फतेहाबाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पीड़ित परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles