Home » गांव से स्कूल गयी किशोरी गायब, रिश्तेदारी में रह रहे युवक पर परिजनों ने जताया शक

गांव से स्कूल गयी किशोरी गायब, रिश्तेदारी में रह रहे युवक पर परिजनों ने जताया शक

by admin
The girl who went to school from the village disappeared, the family members expressed doubts on the young man living in kinship

आगरा। 14 वर्षीय किशोरी घर से लापता हो गयी। किशोरी मंगलवार सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। परिजनों ने किशोरी की खोजबीन की परन्तु कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने थाना सैंया मे रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्राम बिरहरू निवासी 14 वर्षीय किशोरी गांव के ही स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा है। मंगलवार सुबह किशोरी घर से स्कूल गयी थी। दोपहर दो बजे तक वापिस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने खोजबीन की परन्तु किशोरी का कहीं पता नहीं चल सका। परिजनों ने सूचना पुलिस को दी।

एसओ अरविंद निर्वाल ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी के परिजनों ने एक युवक पर उनकी बेटी को ले जाने का शक जताया है। उक्त युवक की तलाश की जा रही है। वह युवक गांव में ही किशोरी के घर के पास रिश्तेदारी में रहता था। मंगलवार से वह युवक भी गायब है। किशोरी के परिजनों को शक है कि वही युवक किशोरी को ले गया है।

Related Articles