Home » डार्क ज़ोन में भूगर्भ जल स्तर के सुधार को पूर्व मंत्री ने आगरा डीएम को दिया ज्ञापन

डार्क ज़ोन में भूगर्भ जल स्तर के सुधार को पूर्व मंत्री ने आगरा डीएम को दिया ज्ञापन

by pawan sharma

आगरा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में गहराते जा रहे पेयजल संकट से निपटने के लिए सहकारी बैंक के चैयरमैन राजा अरिदमन सिंह ने आगरा के भूगर्भ जलस्तर में सुधार के लिए एक कार्य योजना तैयार की है जिसे जन सहभागिता से अमली जामा पहनाया जा सकता है और आगरा जिले के डार्क जोन में जा चुके कई ब्लॉक के भूगर्भ जल स्तर को सुधारा जा सकता है। पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने इसके लिए जिले के सभी ब्लॉकों में तलाबो और पोखरों की दुबारा खुदाई की कार्य योजना बनाई है जिसको पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार से मुलाकात की और आगरा जिले के करीब 2825 तालाबो की सूची सौंपी जिन पर अवैध अतिक्रमण हो रखा है या फिर वो सभी तालाब गंदगी से पटे हुए है। जिला अधिकारी एनजी रवि कुमार ने पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह को इस मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने बताया कि डार्क जोन में जा चुके ब्लॉको के भूगर्भ जल स्तर को केवल जल संचय करके सुधार जा सकता हैं। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के सभी तालाब और पोखरों को अवैध अतिक्रमण मुक्त करना होगा जिससे बारिश की एक एक बूंद से धरती मां की कोख भरने का काम करे और बारिश का जल बहकर न निकल जाए। पूर्व मंत्री ने बताया कि जिले में ऐसे 2825 छोटे बड़े तालाब और पोखर है जिनकी खुदाई कराकर उसमे बारिश का जल संचय किया जा सकता है लेकिन उन्हें पहले अतिक्रमण मुक्त और सफाई कराने की आवश्यकता है। इसके लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की मांग की है।

पूर्व मंत्री व भाजपा नेता अरिदमन सिंह का कहना था कि इस कार्य मे आम व्यक्ति को भी मदद के लिए आगे आना होगा। बरसात से पहले अगर यह कार्य पूरा हो जाता है तो बरसात का पानी उसमे जमा हो जाएगा और भूगर्भ जल में सुधार हो सकेगा।

Related Articles

Leave a Comment