आगरा। कल गुरुवार यानी 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना होगी। इस मतगणना के साथ ही आगरा की सभी 9 विधानसभा सीटों के भाग्य का भी फैसला हो जाएगा कि किस सीट पर कौन प्रत्याशी जीत रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा और सपा के बीच जबरदस्त टक्कर देखी जा रही है। जहां एक तरफ अधिकतर मीडिया चैनल और अखबार अपने-अपने एग्जिट पोल्स के माध्यम से भाजपा की बहुमत से जीत होने का दावा कर रहे हैं तो वहीं अभी तक साइलेंट वोटरों का रुख कोई नहीं जान पाया है। इसलिए यह लड़ाई अभी दिलचस्प बनी हुई है।
यहां होगी मतगणना
आगरा यमुना पार स्थित नवीन मंडी समिति पर 5 विधानसभा सीटों की मतगणना होगी जिसमें एत्मादपुर, आगरा दक्षिण, आगरा ग्रामीण, आगरा उत्तर और आगरा छावनी शामिल हैं। वहीं आगरा की फतेहाबाद की नवीन मंडी समिति फतेहाबाद, बाह की मोती लाल रामनाथ महाविद्यालय, भदरौली में, खेरागढ़ की मंडी समिति खेरागढ़ और फतेहपुर सीकरी सीट की मतगणना नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति फतेहपुर सीकरी में की जाएगी।
मतगणना को लेकर किया अभ्यास
10 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव मतदान को सफलतापूर्वक कराने के लिए 1 दिन पूर्व आज बुधवार को सूरसदन प्रेक्षा ग्रह में मतगणना कर्मचारियों को फाइनल प्रशिक्षण दिया गया। डिजिटल प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्हें मतगणना स्थल और विभिन्न चरणों में होने वाले ईवीएम काउंटिंग की जानकारी दी गई। इसके अलावा सांकेतिक रूप से मतदाता कर्मियों को समझाया गया कि किस तरह उन्हें मतगणना की व्यवस्था संभालनी है।
जिला विकास अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि सूर सदन में लगभग 128 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पोस्टल मतपत्र की गिनती और ईवीएम मतगणना वाले दोनों कर्मचारी शामिल थे। आगरा जिले में 5 स्थानों पर सुबह 8:00 बजे से ही मतगणना शुरू हो जाएगी।
बताते चलें कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह का कोई बवाल या प्रदर्शन न हो इसको लेकर आगरा प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी है तो वहीं सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मंडी समितियों पर पहरा दे रहे हैं।