Home » खेत पर फसल की रखवाली करने गए किसान की हालात बिगड़ने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खेत पर फसल की रखवाली करने गए किसान की हालात बिगड़ने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

by admin
The farmer who went to guard the crop on the farm died due to deteriorating condition, there was uproar in the family

आगरा। खेत पर फसल की रखवाली करने गए किसान युवक की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों हालत बिगड़ गई, परिजनों द्वारा युवक को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार किसान कालीचरन पुत्र उदल सिंह उम्र करीब 28 वर्ष निवासी गांव गंजनपुरा थाना पिढौरा परिजनों के मुताबिक मंगलवार रात को युवक अपने खेत पर फसल रखवाली के लिए गया था। देर रात को संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक युवक के पेट में दर्द हुआ और उसकी हालत खेत पर ही बिगड़ गई। अन्य खेतों पर रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना परिजनों को दी। खेत पर पहुंचे परिजन किसान कालीचरण को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि तभी रास्ते में इलाज मिलने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। किसान युवक की अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों के अनुसार मृतक कालीचरण की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। उसने अपने पीछे दो पुत्र और रवि उम्र करीब 8 वर्ष, कृष्ण कुमार उम्र करीब 4 वर्ष एवं पुत्री पूनम कुमारी उम्र 6 वर्ष को पीछे छोड़ा है। तीनों बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया है। वहीं पति की मौत से पत्नी बिट्टो देवी का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों द्वारा प्रशासन से किसान की मौत को लेकर आर्थिक सहायता की मदद की मांग की गई है। बुधवार शाम को मृतक किसान के शव का परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Related Articles