आगरा। फतेहपुर सीकरी के गाँव दमोरेठा में उस समय हड़कम्प मच गया जब दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने एक किसान के घर को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरो ने घर को सूना पाकर अपने हाथों के कमाल दिखाए और नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। घर मे चोरी की सूचना पर पीड़ित किसान का बुरा हाल है। दिनदहाड़े हुई चोरी की सूचना ग्रामीणों ने क्षेत्रीय पुलिस को दी। चोरी की सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँची और पीड़ित किसान से पूछताछ कर इस मामले की तफ्तीश में जुट गई। पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर इस चोरी के खुलासे की मांग की है।
घटना फतेहपुर सीकरी के गाँव दमोरेठा की है। इस गांव में रहने वाले किसान रामफूल अपने परिवार के साथ खेत पर काम करने गए थे। जब वो सभी करीब 1 बजे घर लौटे तो घर के कमरों के साथ साथ अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। घर का सामान बिखरा हुआ था और अज्ञात चोर घर मे रखे नगदी और सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
पीड़ित किसान रामफूल का कहना था कि पहले से ही उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही थी। इस चोरी ने उनकी कमर ही तोड़कर रख दी है। अज्ञात चोर घर में रखी करीब 10 हजार नगदी और सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। पुलिस को तहरीर देकर इस चोरी के खुलासे की मांग की गई है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि दिन दहाड़े हुई चोरी की जानकारी ली है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।