Agra. अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जीआरपी आगरा कैंट की ओर से चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जीआरपी यात्रियों के खोए और ट्रेन में छूटे हुए सामान को भी यात्रियों को वापास उपलब्ध करा रही है। ताजा मामला खजुराहो एक्सप्रेस से जुड़ा हुआ है। इस बैग में यात्री के छूटे बैग को वापस किया गया।
पूरा मामला खजुराहो एक्सप्रेस से जुड़ा हुआ है। ट्रैन में तैनात एस्कॉर्ट में शामिल हेड कॉन्स्टेबल राजीव कुमार व अनिल कुमार को ट्रेन खुजराहो एक्सप्रेस के कोच बी पर एक बैग काले रंग का चेन लॉक हुआ और खाने का टिफिन व एक काले रंग का हैण्ड बैग मिला जिसके अन्दर 02 लेडिज पर्स थे। चेक करने पर बैग में 01 पिंक कलर का लेडिज पर्स जिसके अन्दर लाल रंग का सजावटी माला व कुल 2190 रुपये व 01 पर्स जिस पर पुरुषतम ज्वैलर्स लिखे हुए पर्स के अन्दर कुल 1160 रु0 मिले। दोनों पर्स में कुल 3250 रु व एक फोन रेडमी आसामानी रंग चालू हालत में लावारिस हालात में मिला।
एस्कॉर्ट द्वारा लावारिस सामान को थाना कार्यालय दाखिल कराया गया। जिसको सुपुर्द कर अन्दर मालगृह रखवाया गया। उसके संम्बन्ध में बैग की स्वामिनी विनीता अग्रवाल पत्नी सुरेश अग्रवाल नि0 विधाधर कालौनी खजुराहो छतरपुर, म0प्र0 को सूचना दी गई। उपरोक्त सूचना पर वह थाना पर आयी जिन्हे प्रभारी निरीक्षक आगरा कैण्ट के द्वारा सामान को सुपुर्द कराया गया। सामान को पाकर विनीता अग्रवाल काफी उत्साहित दिखी। महिला यात्री ने सामान वापस पाने पर जीआरपी को धन्यवाद दिया।