Home » ईदगाह बस स्टैंड तक पाट दिया पूरा नाला, नहीं हो पा रही सफाई

ईदगाह बस स्टैंड तक पाट दिया पूरा नाला, नहीं हो पा रही सफाई

by admin
The entire drain has been filled up to the Idgah bus stand, cleaning is not being done

आगरा (18 May 2022 Agra News)। ईदगाह कटघर से ईदगाह बस स्टैंड तक पूरा पाट दिया गया नाला। अब नालों की सफाई में आ रही दिक्कत।

लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए नालों को ही पाट दिया है। उन पर अतिक्रमण कर लिया है। ऐसा ही कुछ नजारा ईदगाह कटघर से ईदगाह बस स्टैंड तक देखने को मिल रहा है। इस रूट पर होटल और दुकानें सबसे अधिक है। दुकानदारों और होटल स्वामियों ने निजी स्वार्थ के लिए नाला पूरी तरह से पाट दिया है, जिससे नालों की सफाई में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

पूरा पाट दिया गया नाला
मामला वार्ड 39 क्षेत्र का है। बरसात का मौसम आने वाला है और ऐसे में नगर निगम की ओर से नालों की सफाई कराई जा रही है। लेकिन ईदगाह कटघर से बस स्टैंड तक रोड के किनारे जो नाला है, वह साफ नहीं हो पा रहा है। इसका मुख्य कारण है कि रोड किनारे होटल दुकानदारों और भवन स्वामियों ने रैंप बना कर नाले को पाट दिया है। #agranews

वार्ड 39 में नाले के ऊपर बनाई गई रैंप

नगर आयुक्त और संबंधित अधिकारियों को लिखा पत्र
अतिक्रमण को लेकर क्षेत्रीय पार्षद लक्ष्मी शर्मा ने नगर आयुक्त और संबंधित अधिकारियों को भी पत्र लिखा है और इस पत्र के माध्यम से नाले पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाए जाने की मांग की गई है। उनके द्वारा अपील की गई है कि इस रूट पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए, जिससे नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटाए जा सकें और नालों की सफाई तली झाड़ तरीके से हो सके।

पार्षद द्वारा मैनुअल रूप से कराई गई सफाई
नाली पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के बावजूद पार्षद लक्ष्मी शर्मा मैनुअल रूप से सफाई करा रही हैं। सफाई कर्मचारियों को भी नाले की सफाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नाला गहरा है, जिससे सफाई कर्मचारी मैनुअल रूप से भी सफाई नहीं कर पा रहे हैं।

अधीनस्थ अधिकारी भी नाले पर अतिक्रमण की दे चुके हैं रिपोर्ट
क्षेत्र के नगर निगम अधिकारी भी अपने उच्च अधिकारियों को नाले पर हो रखे अतिक्रमण की शिकायत कर चुके हैं और अपनी रिपोर्ट भी दे चुके हैं लेकिन अभी तक उस रिपोर्ट पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

सुनवाई नहीं हुई तो धरना देंगे पार्षद
पार्षद लक्ष्मी शर्मा और उनके पति भाजपा नेता रघु पंडित का कहना है कि अगर उनके द्वारा दिए गए पत्र पर अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्हें मजबूर होकर धरना देना होगा क्योंकि नालों की सही तरीके से सफाई नहीं हो पा रही है। बरसात में नाला बैक मारते हैं जिससे ईदगाह और उसके आसपास के क्षेत्र में जलभराव हो जाता है।

Related Articles