आगरा। प्रातः गुलाबी सर्दी के बीच रोमांच का ऐसा नजारा जहां हर तरफ उत्साह और जोश भरा था। भारत माता के जयकारे और वंदे मातरम के उद्घोष देशभक्ति की तंरगे बिखेर रहे थे। वहीं ढोल नगाड़ों पर घावकों का स्वागत उनके उत्साह को बढ़ाता नजर आया। आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा 9 फरवरी को एकलव्य स्टेडियम से आयोजित होने जा रही 21 किमी की हॉफ मैराथन के तहत आज चौथे प्रोमो रन का आयोजन बमरौली कटारा स्थित अग्रवन हैरीटेज विवि से किया गया। जिसमें छोटे बच्चों सहित एक हजार से अधिक धावकों ने भाग लिया।
6 किमी की प्रोमो रन का शुभारम्भ झंडी दिखाकर मुख्य अतिथि विवि के कुलपति डॉ. सुकेश यादव, उपकुलपति डॉ. सुनील जैन, निदेशक डॉ. गौरव यादव, कुलदीप पाठक, आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल, रामरतन सिंह ने किया। प्रोमो रन से पूर्व सभी धावकों को वर्मअप के लिए जुम्बा कराया गया। वहीं अग्रवन हैरीटेज विवि से होटल रमाडा और वहां से पुनः आयोजन स्थल तक पहुंचने के रूट पर धावकों के लिए हाइड्रेशन प्वाइंट, मेडिकल सपोर्ट्स की भी व्यव्था की गई थी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एन एस लोधी, परमजीत सिंह, दीपक नेगी, स्वराज राजपूत, संकल्प वशिष्ठ, प्रदीप यादव, अभिषेक पैंगोरिया, गोपाल अग्रवाल, उमेश यादव, जय यादव, गौरव यादव, शिवानी वशिष्ठ, डॉ. राजू चाहर आदि उपस्थित थीं।