Home » बाइक पर लिखा था इमरजेंसी हेल्थ सर्विस, उसमें लदा बोरा खोलकर देखा तो पुलिस के उड़े होश

बाइक पर लिखा था इमरजेंसी हेल्थ सर्विस, उसमें लदा बोरा खोलकर देखा तो पुलिस के उड़े होश

by admin

आगरा। कोरोना के बढते प्रकोप को रोकने के लिए देश में इस समय लॉक डाउन है। आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी प्रकार की दुकानें बंद है। लॉक डाउन के दौरान पान मसाला और पान को प्रतिबंधित कर रखा है लेकिन फिर भी लोग लॉक डाउन को तोड़कर पान मसाला व तंबाकू लाने और ले जाने व बेचने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही एक मामला हरीपर्वत चौराहे पर देखने को मिला।

अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर पुलिस कार्यवाही कर रही थी, तभी एक युवक गाड़ी पर बोरा ले जाते हुए देख पुलिस ने युवक को रोक कर चेकिंग की तो पुलिस के होश उड़ गए। बोरे में तंबाकू और पान मसाला भरा हुआ था। यह देखकर पुकिसकर्मियों का मत्था सनक गया और युवक के खिलाफ कार्यवाही कर दी।

मामला हरीपर्वत थाना क्षेत्र का है। हरीपर्वत चौराहे पर एसएसपी सौरव दीक्षित अनावश्यक रूप से घूमकर कर लॉक डाउन को तोड़ रहे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए चैकिंग के रहे थे। इसी दौरान एक बाइक को उन्होंने आते हुए देखा जिस बाइक पर इमरजेंसी हेल्थ सर्विस लिखा हुआ था लेकिन उसके बाइक पर एक बोरा था तो पुलिस ने उसे रोक लिया। पुलिस ने रोका और युवक से पूछताछ की तो पता चला कि बोरे में तंबाकू और पान मसाला भरा हुआ था। युवक से पूछताछ की गई तो उसने हॉस्पिटल से संबंधित अपना कार्ड दिखाया लेकिन वह कार्ड इमरजेंसी सेवा का नहीं था बल्कि वह हॉस्पिटल में कैंटीन चलाने का था।

अनावश्यक रूप से इमरजेंसी सेवा का मखौल उड़ाने और लॉक डाउन के दौरान पान मसाला बेचने लाने ले जाने पर एएसपी ने तुरंत कार्रवाई को अंजाम दिया तो युवक गिड़गिड़ाता हुआ भी दिखाई दिया लेकिन पुलिस नहीं पसीजी क्योंकि कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और थोड़ी सी लापरवाही कई लोगों को अपना शिकार बना सकती है।

फिलहाल आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे और उसका खामियाजा उन्हें और उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है।

Related Articles