Home » विश्व नशा निरोधक दिवस पर शराब की दुकानें को बंद रखने के फैसले का हुआ स्वागत

विश्व नशा निरोधक दिवस पर शराब की दुकानें को बंद रखने के फैसले का हुआ स्वागत

by admin
The decision to keep liquor shops closed on World Anti-Drug Day was welcomed

Agra. मादक द्रव्यों (Durgs) का नशा दुनिया की आबादी के एक अच्छे खासे हिस्सों को खत्म कर रहा है। इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाए, इसके नुकसान उसे उन्हें रूबरू कराया जाए, इसको लेकर संयुक्त राष्ट्र (United Nations) हर साल 26 जून को अन्तरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध (नशा मुक्ति/निवारण) दिवस (International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking) मनाता है। आज इस दिवस को पूरे विश्व भर में मनाया जा रहा है। समाज सेवी संस्थाएं भी अपने अलग-अलग तरीकों से लोगों को नशे के प्रति जागरूक बना रही हैं।

नशे और उससे संबंधित अपराध से निपटने वाली संयुक्त राष्ट्र की सहयोगी संस्था, यूनाइटेड नेशनस ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम (UNODC) हर साल 26 जून को विश्व मादक द्रव्य निषेध दिवस मनाती है। इसका मकसद ड्रग्स की लत और इसके दुष्प्रभावों से होने वाली मौतों से लोगों को बचाना है और जागरूक करना है।

क्या है इस बार की थीम

संयुक्त राष्ट्र ने अन्तरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस के लिए साल 2022 की थीम “स्वास्थ्य और मानवीय संकटों में मादक द्रव्य चुनौतियों का समाधान” (Addressing drug challenges in health and humanitarian crises) को चुना है। इस दिवस के जरिए दुनिया में नशे संबंधित शोध पड़ताल, आंकड़े, और तथ्यों को साझा किया जाता है कि जिससे लोग नशे के भयावह और वास्तविक स्थितियों से परिचित और जागरूक हो सकें।

आगरा में मादक पदार्थों की दुकानें रही बंद

विश्व निरोधक दिवस के दिन सरकार और स्थानीय प्रशासन ने भी अहम कदम उठाया है। उन्होंने मादक पदार्थों की जितनी भी दुकानें थी, उन्हें आज के दिन बंद रखा है। शहर भर में जब भ्रमण किया गया तो शराब की सभी दुकानें बंद नजर आई। लोगों से वार्ता हुई तो लोगों ने बताया कि आज विश्व नशा निरोधक दिवस है। इसलिए दुकानें बंद है। इस दिवस को 1 दिन ही नहीं बल्कि सप्ताह या महीने में एक ऐसा दिन होना चाहिए ताकि उस दिन लोग नशे से दूर रह सके।

लोगों ने की सराहना

नशा निरोधक दिवस के अवसर पर जिले भर की मादक पदार्थ की दुकानें बंद रहने के फैसले को लेकर समाज सेवी संस्थाएं एवं आम व्यक्ति भी काफी खुश नजर आया। उन्होंने सरकार के इस फैसले की सराहना की। उनका कहना था कि आज विश्व निरोधक दिवस है और संडे का भी दिन है। अधिकतर लोग संडे को मादक पदार्थों का सेवन कर सेलिब्रेशन करते हैं। आज ऐसा देखने को नहीं मिलेगा इससे वह अपने परिवार के साथ समय गुजार आएगा और खुश नजर आएगा।

एक मंत्री भी चला रहे अभियान

आज विश्व भर में नशा निरोधक दिवस मनाया जा रहा है बताया जाता है कि सरकार के एक मंत्री भी नशे के विरोध में है और नशे के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए कई वर्षों से जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के माध्यम से वह हैं सैकड़ों लोगों को अपने साथ जोड़ चुके हैं और समय-समय पर जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम करके लोगों को नशे से बचाने की मुहिम को बल दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment