Home » बेटी के साहस ने पूरे परिवार को दिलाया सम्मान

बेटी के साहस ने पूरे परिवार को दिलाया सम्मान

by pawan sharma
  • यमुना में डूबते चार लड़कों की जान बचाने वाली मोहिनी गोस्वामी का पुष्पा सेवा फाउंडेशन द्वारा किया सम्मान
  • 51 हजार का चेक प्रदान किया, बहादुर बेटी के सहयोग को कई संगठन आगे बढ़े

आगरा। बेटी के साहस ने पूरे परिवार को सम्मानित कर दिया। आज बटेश्वर की बेटी मोहिनी गोस्वामी के सम्मान और सहयोग के लिए पुष्पा सेवा फाउंडेशन सहित कई सामाजिक संगठन व लोग आगे आए। पुष्पा सेवा फाउंडेशन व महाराजा अग्रसेन समिति द्वारा 51-51 हजार के चेक प्रदान किए गए।
इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा उप्र लघु उद्योग निगम लि. के प्रदेशाध्यक्ष, उप्र महिला आयोग की प्रदेशाध्यक्ष बबिता चैहान, जनकपुरी महोत्सव में राजा दशरथ व कौशल्या के स्वरूप संतोष शर्मा व उनकी धर्मपत्नी ललिता शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर व पटका पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन समिति के ट्रस्टी बीडी अग्रवाल, मोहन लाल अग्रवाल, घन श्यामदास अग्रवाल, सरजू बंसल, छोटेलाल बंसल, डॉ. एसके अग्रवाल नवल किशोर अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पुष्पा सेवा फाउंडेशन की ट्रस्टी पुष्पा अग्रवाल व महाराजा अग्रसेन समिति द्वारा मोहिनी को माला पहनाकर सम्मानित किया व 51-51 हजार के चेक प्रदान किए। मोहिनी के साहस की कहानी सुनकर मौजूद अतिथियों द्वारा सहयोगात्मक धनराशि राकेश गर्ग, सरजू बंसल, आगरा माधवी मण्डल, डॉ. श्वेता अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, संतोष शर्मा, छोटेलाल बंसल, पुष्पांजलि ग्रुप के बीडी अग्रवाल ने प्रदान कर सहयोग किया। सहयोग प्रदान करने की झड़ी लग गई। किसी ने 11 हजार तो किसी ने 5 हजार रुपए प्रदान किए। राजा दशरथ के स्वरूप संतोष शर्मा ने मोहिनी की पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी ली। संचालन पवन आगरी ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महाराजा अग्रसेन भवन के ट्रस्टी बीडी अग्रवाल, घनश्यामदास अग्रवाल, सरजू बंसल, डॉ. एससी अग्रवाल नवल किशोल अग्रवाल, निधि अग्रवाल, गीतिका अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

राजा दशरथ असल जिंदगी में भी है राजा
पुष्पा फाउंडेशन द्वारा अग्रसेन भवन लोहा मंडी पर वीरता सम्मान समारोह में बिटिया मोहिनी का सम्मान किया गया, जिसमें बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राजा दशरथ बने संतोष शर्मा जी ने 11000 नगद एवं आजीवन बच्ची की उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा प्रदान करने हेतु जिम्मेदारी ली।

Related Articles

Leave a Comment