Home » आत्महत्या के लिए युवक ने जिन युवतियों को ठहराया जिम्मेदार उसमें एक की हालत बिगड़ी

आत्महत्या के लिए युवक ने जिन युवतियों को ठहराया जिम्मेदार उसमें एक की हालत बिगड़ी

by admin
The condition of the youth responsible for the suicide of the youth was worsened.

Agra. आगरा के दयालबाग क्षेत्र के एक युवक ने फेसबुक पर पड़ोसी बहनों के खिलाफ पोस्ट डालकर विषाक्त पदार्थ पी लिया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए भेजा तो पता चला कि जिन दो बहनों पर युवक ने आरोप लगाया था उन पड़ोसी बहनों में से एक कि हालत बिगड़ गयी और उसे भी इलाज के लिए एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराना पड़ा। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और मामले जांच पड़ताल में जुट गई है। युवक ने जिन बहनों को आरोपी बनाया उन्होंने अपने आप को पीड़ित बताया और उसमें से एक बहन इस आरोप से इतना आघात हुई कि उसे इलाज के लिए एसएन में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक थाना न्यू आगरा के दयालबाग क्षेत्र की एक कालोनी में लविश अग्रवाल व सीमा अग्रवाल के अगल बगल मकान हैं। दोनों पक्षो में काफी समय से विवाद है और मामला कई बार पुलिस तक पहुंच चुका है। बीती सुबह लविश ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दोनों पड़ोसन बहनों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार उन्हें ठहराते हुए फेसबुक पर आत्महत्या करने की एक पोस्ट अपलोड कर दी। इस पोस्ट की जानकारी समाजसेवी नरेश पारस को हुई और उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने युवक को एसएन में एडमिट कराया जहां से परिजन उसे निजी अस्पताल ले जाया गया।

इस घटना के बाद दोपहर को आरोपी बहनों में से बड़ी बहन एडवोकेट सीमा को अटैक पड़ गया और उसे एसएन मेडिकल में भर्ती कराया गया। सीमा की दूसरी बहन पूनम ने बातचीत के दौरान बिलखते हुए बताया कि लविश अग्रवाल उस पर बुरी नीयत रखता है और शादी का दबाव बनाता है। लविश मेरा मकान खुद लेना चाहता था, पर यह लोग बिल्डर को पैसे नहीं दे पाए और तब तक हमने बैंक से लोन लेकर मकान खरीद लिया। इसलिए पूरा परिवार रंजिशन मानते हुए सालों से प्रताड़ित कर रहा है। रोजाना घर से निकलने पर यह लोग गंदी गंदी गालियां देते हैं। एक बार मुकदमा भी हो चुका है। अब अगर इनकी इस हरकत की वजह से बहन या परिवार को कोई दिक्कत हुई तो हम बाकी लोग भी सुसाइड कर लेंगे।

एसएन में भर्ती हुई युवती ने बताया कि लविश खुद उनका उत्पीड़न कर रहा है। आज सुबह भी उसने घर पर आकर हंगामा किया और परिवार के साथ मिलकर मारपीट भी की। उसने तेजाब डालने का भी प्रयास किया था। इस घटना की शिकायत 112 पर की तो पुलिस से बचने के लिए लविश ने यह पूरा ड्रामा रचा है। वह बुरी नियत रखता है।

पूरे मामले में एसपी सिटी बोत्रे रोहन पी बोत्रे ने बताया कि मामला गंभीर है। दोनों पक्षों के एक एक लोग अस्पताल में भर्ती है। दोनों पक्षो से वार्ता कर उनके बयान लिए जाएंगे और साक्ष्य जुटाए जाएंगे। इसके बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles