Home » निर्माणाधीन मकान की पाड़ गिरी, दबकर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से मचा कोहराम

निर्माणाधीन मकान की पाड़ गिरी, दबकर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से मचा कोहराम

by pawan sharma

फिरोजाबाद। व्यक्ति की चाहत होती है कि उसके पास भी सपनो का घर हो और वो अपने परिवार के साथ उसमें जीवन बिताए लेकिन इस सपने को अमली जामा पहनाने में लगे एक परिवार के दो सदस्यों की इसी सपने को पूरा करते हुए मौत हो गयी जिसमे एक मासूम बच्ची भी है।घटना थाना लाइनपार क्षेत्र के दतौजी खुर्द की है।

थाना दक्षिण क्षेत्र नई बस्ती निवासी करीब 36 वर्षीय शमीम पुत्र शाहबुद्दीन का मकान थाना लाइनपार के दतौजी में बन रहा है जिसमे भराव का कार्य चल रहा है। इस दौरान शमीम और उसकी करीब पांच वर्षीय बेटी मेबिज और सात वर्षीय बेटा राहिल भी वहीं खड़े थे। तभी मकान का पाड़ अचानक गिर गया और उसमें तीनों दब गये। परिजनों में चीख पुकार मच गई। जैसे तैसे तीनों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां चिकित्सक ने शमीम और उसकी बेटी मेबिज को मृत घोषित कर दिया और फम्भीर रूप से घायल बेटे राहिल का उपचार चल रहा है। डा. राहुल जैन ने बताया कि राहिल के पैर की हड्डी टूट गयी है।

सरकारी ट्रामा सेंटर में सपा नेता अवनीन्द्र यादव भी पहुंच गये। उन्होंने बताया कि घटना अचानक हुई है और परिवार का सब बर्बाद हो गया इसलिए समाजवादी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये देने की मांग की जाती हैं और समाजवादी पार्टी भी इस घटना पर शोक व्यक्त करती है।

Related Articles

Leave a Comment