Home » दिये की रोशनी से जगमगा हुआ शहर, कोरोना के योद्धाओं को किया सलाम, देखें तस्वीरें

दिये की रोशनी से जगमगा हुआ शहर, कोरोना के योद्धाओं को किया सलाम, देखें तस्वीरें

by admin

आगरा। कोरोना वायरस के बढ़ते संकट से एकजुट होकर लड़ने व कोरोना योद्धाओं के हौसला आफजाई के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अप्रैल रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट तक अपने घर की सभी लाइट बंद कर घर की बालकनी में खड़े होकर मोमबत्ती, टॉर्च, दीया या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का जो आह्वान किया था, वह आगरा जिले की हर गली हर कॉलोनी में देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर सभी लोगों ने घर की लाइट बंद कर दीपक व मोमबत्ती जलाकर कोरोना की लड़ाई में एकजुटता का संदेश दिया।

पीएम मोदी दिया जलाते हुए

आगरा शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आह्वान पर लोगों ने अलग अलग तरीके से दीपो को जलाया और कोरोना के अंधकार को मिटाने का संकल्प लिया। चारों ओर बंद लाइट और सिर्फ दीपों का प्रकाशमान होना, ऐसा लग रहा था मानो दीपावली का पर्व एक बार फिर मनाया जा रहा है। शहर भर के अलग-अलग स्थानों से आए ऐसी कुछ तस्वीरें कोरोना की लड़ाई को बल दे रही थी।

लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोना भारत की लड़ाई के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं तो उन्होंने जो आह्वान किया है, उसका पालन कर हम इस लड़ाई में उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं जिससे पूरा देश एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ सके।

Related Articles