Home » गणतंत्र के अधिकार से वंचित श्रमिकों के बच्चों ने पीएम को ख़त लिख रखी ये मांग

गणतंत्र के अधिकार से वंचित श्रमिकों के बच्चों ने पीएम को ख़त लिख रखी ये मांग

by pawan sharma

आगरा। उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक विद्यालय में अभी 69 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रमिक विद्यालय के संस्थापक तुलाराम शर्मा ने श्रमिकों के बच्चों से ध्वजारोहण कराया। ध्वजारोहण कर स्कूली बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम देखने को मिली।

स्कूल के संस्थापक तुलाराम शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला और इसके महत्व को स्कूली बच्चों को समझाया। भले ही यह स्कूली बच्चे देश का 69 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हो लेकिन इसे मनाने के साथ-साथ तुलाराम शर्मा ने बच्चों के चेहरे पर एक दर्द महसूस किया जिसे उन्होंने एक पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को बताने की बात कही।

उनका कहना था कि गणतंत्र दिवस के दिन ही भारतीय संविधान लागू हुआ जिसमें सभी देशवासियों को समानता का अधिकार मिला था लेकिन आज भी उनके माता-पिता जो मजदूर है उन्हें समानता का अधिकार नहीं मिला है।

स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि मजदूर वर्ग को हर स्थिति में प्रतिदिन काम मिले सरकार उनकी दैनिक मजदूरी बढ़ाये और इसकी घोषणा करें। साथ ही उनके स्वास्थ्य के लिए विशेष योजनाएं लेकर आए जिससे इस मजदूर वर्ग का भी विकास हो सके और उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले जिससे मजदूर वर्ग आर्थिक रुप से मजबूत बन सके।

Related Articles

Leave a Comment