Home » ‘मुख्यमंत्री से दिलाएंगे जोंस मिल के व्यापारियों को न्याय’ – नगर विकास राज्यमंत्री

‘मुख्यमंत्री से दिलाएंगे जोंस मिल के व्यापारियों को न्याय’ – नगर विकास राज्यमंत्री

by admin
'The Chief Minister will get justice for Jones Mill businessmen' - Minister of State for Urban Development

आगरा। जॉन्स मिल प्रकरण में रविवार को क्षेत्रीय व्यापारियों और निवासियों का संघर्ष जारी रहा। जोंस मिल संघर्ष समिति के बैनर तले एक ओर आगरा में नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता और अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता को ज्ञापन देकर न्याय दिलाने की मांग की गई तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ में आशुतोष वार्ष्णेय के नेतृत्व में संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल द्वारा भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल को उनके आवास पर ज्ञापन दिया गया।

व्यापारियों ने भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल को बताया कि एक साल पूर्व आप ही जीवनी मंडी स्थित जिस खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने आए थे, उसे तोड़ने के साथ-साथ उस क्षेत्र में 35 हजार गरीब मजदूरों की बस्तियों को उजाड़ने की साजिश प्रशासन द्वारा रची जा रही है, तो यह सुनकर सुनील बंसल ने आश्वस्त किया कि लाखों भक्तों की आस्था से जुड़े मंदिर के साथ-साथ आवासीय और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को किसी भी कीमत पर उजड़ने नहीं दिया जाएगा।

'The Chief Minister will get justice for Jones Mill businessmen' - Minister of State for Urban Development
ज्ञापन देते हुए

व्यापारियों का कहना है कि खाटू श्याम मंदिर सहित उन सभी आवासीय व व्यापारिक प्रतिष्ठानों की रजिस्ट्री बाकायदा स्टांप ड्यूटी अदा कर के समस्त कानूनी कार्यवाही पूरी करते हुए कराई गई हैं। इस संबंध में प्रशासन पहले ही हाईकोर्ट में हलफनामा देकर इन बैनामों की वैधता की पुष्टि कर चुका है किंतु अब प्रशासन अपनी ही रिपोर्ट के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है जो कि पूर्णत: अनुचित है।

नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने कहा कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर व्यापारियों की समस्याओं को हल करवाएंगे। वहीं अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने कहा कि परिषद व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।

इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, अतुल बंसल, विशाल बंसल, अरुण गुप्ता, अमित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मुकेश जैन, राजेश जैसवाल, अंशुल दौनेरिया, कन्हैया लाल अग्रवाल और अशोक अग्रवाल फरह वाले प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles