Agra. एत्मादपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हाईवे पर दौड़ती एक कार में अचानक से आग लग गई। चलती गाड़ी में आग लगता देख ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिए चलती कार से ही कूद गया। हाईवे पर दौड़ती कार में आग लगता देख लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो गई थी।
फिरोजाबाद-आगरा हाईवे पर टाटा की जेस्ट कार संख्या यूपी-80 डीटी 2764 में चलते में आग लग गई। कार में देखते ही देखते लपटें उठने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग की लपटें उठती देख कार चालक ने बीच सड़क पर गाड़ी रोक दी। गाड़ी पूरी तरह से रुकती तब तक चालक ने कार से छलांग लगा दी। चालक के उतरते ही कार आग का गोला बन गई। हाईवे पर चलती हुई कार का एक वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
हाईवे के बीचों बीच कार से आग की लपटें उठती देख पीछे आ रहे वाहन भी रुक गए। कार चालक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। करीब 30 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। तब तक आग हल्की हो चुकी थी। दमकल कर्मियों ने आग को पूरी तरह से बुझाया। इस पूरी घटना में चालक सही सलामत बच गया तो लोगों ने राहत की सांस ली।