Agra. एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है। यहां एक कार चालक सड़क पर पड़े युवक के पैरों को कुचलते हुए निकल गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
घटना हरी पर्वत थाना क्षेत्र के गांधीनगर की है। यहां बीती रात करीब 8:30 बजे एक युवक नशे की हालत सड़क के बीच में पड़ा था। वहां से निकल रहे वाहन उसे बचाकर साइड से निकल रहे थे। इसी समय एक कार आई। पहले तो ठहरी लेकिन दूसरे ही पल उसके पैरों को कुचलते हुए आगे निकल गई। युवक वहीं पर तड़पता रहा।
यह पूरी घटना वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।