Home » आगे चल रहे वाहन से टकराकर एक किमी तक घसीटती चली गयी कार, एक की मौत

आगे चल रहे वाहन से टकराकर एक किमी तक घसीटती चली गयी कार, एक की मौत

by admin

मथुरा। यमुना एक्सप्रे वे पर हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। शुक्रवार सुबह हुए भीषण हादसे को लोग अभी भुला भी नहीं पाए कि शनिवार सुबह एक और भीषण हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन में घुस गई और एक किलोमीटर तक घिसटती चली गई। लोगों ने पुलिस और हाईवे की एंबुलेंस को फोन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की माध्यम से टोल पर पहुंचाया और उसमें मौजूद मृतक केशव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।

घटना यमुना एक्सप्रेस वे के सुरीर थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि शनिवार सुबह एक कार यूपी 16 डीटी 9611 आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी और अज्ञात वाहन में पीछे से घुस गई। कार इस तरह से फंसी कि एक किलोमीटर तक खिंचती चली गई। इसके चलते कार चालक की मौत हो गई। यह कार किलोमीटर संख्या 80 के समीप तेहरा पुल पर वाहन से अलग हुई। क्षतिग्रस्त कार की सूचना पर एक्सप्रेसवे कर्मी पहुंच गए। कार के अंदर फंसे चालक को देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से टोल पर भिजवाया।

कार में मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान दनेन्द्र निवासी मकान नंबर 394 सेक्टर एक्सयू 1 नन्द फ्लोर थाना दादरी ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है। मृतक टैक्सी चालक था। वह राया के गांव पिलखुनी स्थित ससुराल से कार लेकर नोएडा की ओर जा रहा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी है।

Related Articles