Home » दबंगों ने प्रधान के घर में घुसकर की मारपीट, पत्नी एवं बचाने आए पड़ोसी को भी नहीं बख्शा

दबंगों ने प्रधान के घर में घुसकर की मारपीट, पत्नी एवं बचाने आए पड़ोसी को भी नहीं बख्शा

by admin
The bullies entered the Pradhan's house and beat up, did not even spare the wife and the neighbor who came to save her

आगरा जनपद के पिनाहट ब्लाक की ग्राम पंचायत सिकतरा के प्रधान पर दबंगो ने घर में घुस कर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। पति को बचाने आई पत्नी एवं पडोसी के साथ जमकर पिटाई की गई जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव सिकतरा के ग्राम प्रधान मायाराम शुक्रवार को देर शाम अपने घर के दरवाजे पर बैठकर कुछ लोगों से बात कर रहे थे। आरोप है कि तभी तभी गांव के ही दबंग शेर सिंह, लायक सिंह,धर्मेन्द्र व परवेन्द्र ने लाठी डण्डो से हमला बोल दिया। प्रधान को पिटता देख पत्नी सुनीता एवं पडोसी हरिश्चंद्र बचाने आया तो दबंगों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। सभी की जमकर पिटाई की। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए।

ग्रामीणों को देख दबंग मौके से भाग गये। दबंगों की पिटाई से ग्राम प्रधान मायाराम व उनकी पत्नी सुनीता सहित पड़ोसी गंभीर से घायल हो गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया। चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया गया। पीड़ित ग्राम प्रधान ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles