जसराना थाना क्षेत्र की मुस्तफाबाद नहर में नहाते समय डूबे युवक सुनील का शव दूसरे दिन दारापुर रसैनी के पास नहर में तैरते मिला नहर में युवक के शव की सूचना लोगो ने पुलिस को दी। नहर में युवक के शव मिलने की सूचना पर सुनील के परिजन भी पहुँच गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों और गोताखोरों की मदद से युवक का शव बाहर निकलवाया। शव सुनील का निकलने से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सुनील के शव को देखकर मौके पर पहुँची महिलाओं की चीख निकलने लगी। शव की शिनाख्त हो जाने पर पुलिस ने तुरंत शव का पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सुनील अपनी बहन के गांव नगला गडरिया में होने वाली भागवत में शामिल होने आया था। रविवार को मुस्तफाबाद नहर में नहाते समय सुनील डूब गया था जिसकी सूचना अन्य लोगो ने सुनील के परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सुनील को ढूढ़ने का प्रयास किया लेकिन सुनील का कोई पता नही लग सका। आज सुबह दारापुर रसैनी के पास नहर में शव मिलने की सूचना मिली थी जिस पर मौके पर आने पर पता चला कि शव सुनील का है।
इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीण वासी पीड़ित परिवार को अपनी संवेदनाये व्यक्त कर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।