Home » मक्खनपुर में तेज धमाके की गूंज, विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण के बाद भी नहीं पता लगा कारण

मक्खनपुर में तेज धमाके की गूंज, विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण के बाद भी नहीं पता लगा कारण

by pawan sharma

फिरोजाबाद। शहर के मक्खनपुर क्षेत्र के मोहम्मदपुर नवादा से अंदर वाली सड़क पर बीती रात अचानक हुए तेज धमाके की गूंज लोगों के कानो में अभी भी गूंज रही है। लोग समझ नही पा रहे कि आखिरकार सड़क के अंदर किस कारण से तेज धमाका हुआ जिससे सड़क में दरारें आ गयी और आसपास के घरों में रहने वाले हिल गए। लेकिन यह कैसा धमाका था, क्या हुआ यह किसी को पता नहीं लग पाया है।

सड़क की दरारें देख हर कोई कई तरह के कयास लगा रहा है। कोई कह रहा है धरती हिली थी तो कोई कुछ और कयास लगा रहा था।

इस घटना के बाद बीती रात थाना प्रभारी मक्खनपुर सलीम खां ने भी निरीक्षण किया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि अचानक से तेज धमाका हुआ ऐसा लगा जैसे किसी गाड़ी का टायर फटा हो लेकिन ऐसा कुछ नही था। इस तेज धमाके के कारण सड़क पर दरारें जरूर आ गयी।

मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी भी पहुँच गए और घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्हें कुछ नही मिला लेकिन अधिकारियों ने इसकी जांच कराने की बात कही कि यह तेज धमाका कैसे हुआ सड़क में दरारे कैसे आई, इसकी स्थिति स्पष्ट हो सके।

Related Articles

Leave a Comment