Home » अरनोटा गांव में बढ़ रहा है बंदरो का आतंक, झुंड में करते हैं हमला, पकड़वाने की उठी मांग

अरनोटा गांव में बढ़ रहा है बंदरो का आतंक, झुंड में करते हैं हमला, पकड़वाने की उठी मांग

by admin

आगरा जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव अरनोटा में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। बंदरों ने हमला बोलकर ग्रामीणों को घायल कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।

पिनाहट ब्लॉक के अरनोटा में इन दिनों बंदरो के झुंड का आतंक फैला हुआ है। जिस कारण ग्रामीण भयभीत हैं। गांव के रास्तों पर ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है। सामान लेकर जाने वाले ग्रामीणों पर बंदर हमला बोल देते हैं जिससे कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार 5 वर्ष पूर्व आगरा बाह मार्ग स्थित उटंगन नदी के पास रात के समय ट्रक से कुछ बंदरो को यहां छोड गया था। इससे पहले एक भी बंदर अरनोटा पर नहीं था। तब से बंदरो की संख्या में भारी इजाफा हो चुका है जो अब लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

बंदरो का आतंक इस कदर है कि लोग अपने आपको घरों में भी असुरक्षित मान कर चल रहे हैं। गांव के रास्तों पर घरों के लिए सामान ले जाना भी दूभर हो चुका है। अगर किसी के हाथ में कोई सामान दिखा तो बंदर हमलावर होकर ग्रामीणों को घायल कर रहे हैं। बंदर ग्रामीणों पर पूर्व में भी कई बार हमला बोल चुके हैं।

बीते शुक्रवार को बंदरो ने अरनोटा निवासी रामबेटी, गौरी, अंगूरी, मनोज पर हमला कर घायल कर दिया। घायल ग्रामीणों के परिजनों ने अस्पताल में उपचार कराया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों के पकड़वाने की मांग की है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात

Related Articles