Home » ताज़महल के पास अवैध गाइडों का आतंक, टूरिस्ट की गाड़ी देख दौड़ पड़ते हैं पीछे

ताज़महल के पास अवैध गाइडों का आतंक, टूरिस्ट की गाड़ी देख दौड़ पड़ते हैं पीछे

by admin
Terror of illegal guide near the Taj Mahal, seeing the tourist's car, runs behind

आगरा। ताज़महल के पास टूरिस्ट की गाडी देख पीछे दौड़ लगाते हैं लपके। जबरदस्ती घुमाने का डालते हैं दवाब। एक कॉकस का है कब्ज़ा।

ताजमहल पर अवैध गाइडों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। जैसे ही पर्यटक की गाड़ी शिल्पग्राम पहुँचती है, वहाँ पहले से ही खड़े युवक उन पर्यटकों को झपट लेते हैं। ताजमहल घुमाने के नाम पर पर्यटकों से खुलेआम लूट होती है। इस पूरे खेल में पर्यटन पुलिस क्षेत्र की पुलिस के साथ-साथ कुछ गाइडों का भी संरक्षण रहता है।

ताजमहल पर अवैध रूप से गार्ड का काम करने वाले लोगों का पूरा कॉकस काम कर रहा है। इसको तोड़ने के लिए कई बार प्रयास हुए लेकिन किसी संरक्षण के चलते इस कॉकस को तोड़ने में सफलता हाथ नहीं लगी है। जिसके चलते अवैध रूप से काम करने वाले गाइड पर्यटकों के साथ खुले में लूट कर रहे हैं और ताजमहल की छवि को धूमिल कर रहे हैं।

ताजमहल शिल्पग्राम की पार्किंग और सेल्फी प्वाइंट के पास अवैध रूप से लोग गाइड का काम कर रहे हैं। इसकी जानकारी पुलिस को भी है लेकिन फिर भी पुलिस इन लोगों पर शिकंजा नहीं करती। जिसके चलते अब ऐसे लोगों की संख्या में इजाफा हो गया है जो आये दिन पर्यटकों को घेरकर उन पर घुमाने का दवाब डालते हैं। दिन प्रतिदिन की संख्या बढ़ रही है, इसके चलते पर्यटकों के साथ लूट की घटनाएं भी बढ़ रही हैं।

आपको बताते चलें कि जैसे ही कोई बाहर के टूरिस्ट की गाड़ी देखते हैं वैसे ही लपके और अवैध रूप से कार्य काम करने वाले लोग उनकी गाड़ियों के पीछे अपनी गाड़ी लगा देते हैं और जबरदस्ती ताजमहल घुमाने का ठेका ले लेते हैं। इस ठेकेदारी में ही पर्यटकों के साथ लूट होती है और पर्यटक एक कटु अनुभव लेकर यहां से जाता है।

Related Articles