Home » वृंदावन में ब्रजवासी पहनावे में तेज प्रताप सिंह ने की साइकिल से परिक्रमा

वृंदावन में ब्रजवासी पहनावे में तेज प्रताप सिंह ने की साइकिल से परिक्रमा

by admin
Tej Pratap Singh revolves around cycling in Brajwasi dress in Vrindavan

लालू प्रसाद यादव (Lalu yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) हमेशा अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं और चर्चा में बने रहते हैं।बता दे कभी तेज प्रताप यमुना किनारे गायों के बीच बंसी बजाते नजर आते हैं तो कभी मंदिरों में दर्शन और परिक्रमा करते हुए नजर आते हैं। आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव अक्सर वृंदावन आते रहते हैं।

बुधवार को भी तेज प्रताप यादव का कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिला दरअसल बैटरी चलित साइकिल से तेज प्रताप यादव वृंदावन की कुंज गलियों में भ्रमण करते हुए दिखाई दिए।हालांकि इस दौरान तेज प्रताप यादव को देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए।बता नहीं तेज प्रताप यादव ने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी।तस्वीर में दिख रहा मार्ग पंचकोशी परिक्रमा मार्ग है जहां तेज प्रताप यादव साइकिल से घूमते नजर आए।

इस परिक्रमा के दौरान तेज प्रताप यादव पीली धोती, गले में शॉल और बगल बंदी पहने ब्रजवासी रूप में दिखाई दिए। लेकिन उन्हें साइकिल पर देखकर लोगों को हैरानी हुई।इस दौरान तेज प्रताप यादव के साथ उनकी सिक्योरिटी भी साइकिल से दिखाई दी। मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2020 में तेज प्रताप यादव अपने मित्र लक्ष्मण शर्मा के साथ केशी घाट पहुंचे थे जहां उन्होंने नौका विहार किया था।

इससे पहले जनवरी माह में भी तेज प्रताप यादव रंगजी मंदिर और बांके बिहारी के दर्शन करने वृंदावन पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान दोनों मंदिरों से जुड़े बाजारों में खरीदारी भी की थी। खास बात यह है ,वृंदावन (Vrindavan) के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत ज्ञानेंद्र गोस्वामी के तेज प्रताप यादव से गुरु शिष्य के अच्छे संबंध हैं।

Related Articles