Home » परीक्षाकेंद्र पर टीम ने पकड़ा मुन्ना भाई, पुलिस ने कार्रवाई कर भेजा जेल

परीक्षाकेंद्र पर टीम ने पकड़ा मुन्ना भाई, पुलिस ने कार्रवाई कर भेजा जेल

by admin
Team caught Munna Bhai at the examination center, police took action and sent him to jail

आगरा। इंटर कॉलेज बोर्ड परीक्षा केंद्र पर दूसरे परीक्षार्थी की परीक्षा देने पहुंचे मुन्ना भाई को विद्यालय की टीम ने दबोच कर पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस ने आरोपी युवक को कार्रवाई कर जेल भेजा है।

जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव होलीपुरा स्थित दामोदर इंटर कॉलेज को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सोमवार को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के समाजशास्त्र के पेपर की परीक्षा थी। विधिवत जांच में मामला सामने आया कि कन्हैया लाल पुत्र धर्मजीत निवासी गांव चक्रपानपुरा थाना बासोनी जिसके स्थान पर दूसरा मुन्ना भाई छात्र पंकज पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी गांव बरेहमोरी जिला धौलपुर राजस्थान परीक्षा दे रहा है। फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे पंकज को केंद्र व्यवस्थापक ने विद्यालय की टीम के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।

केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक, एवं टीम द्वारा पकड़े गए मुन्ना भाई पंकज से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि वह परीक्षार्थी कन्हैयालाल पुत्र धर्मजीत के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहा है। केंद्र व्यवस्थापक ने पूरे मामले से जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। पकड़े गए युवक को बाह थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

परीक्षा केंद्र प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने बाह थाने में आरोपी पंकज पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी गांव बरेहमोरी धौलपुर एवं कन्हैयालाल पुत्र धर्मजीत निवासी गांव चक्रपानपुरा थाना बासौनी दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज़ कराया है। बाह पुलिस ने धारा 420, 6, 10 तहत मामला दर्जकर पकड़े गए मुन्ना भाई पंकज और कन्हैयालाल को जेल भेज दिया है।

Related Articles